• img-fluid

    करीना कपूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UNICEF ने बनाया नेशनल एंबेसडर

  • May 04, 2024

    नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की टॉप अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उस लिस्ट में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम शीर्ष स्थान पर रहेगा। अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहने वालीं करीना फिलहाल संयुक्ट राष्ट्र बाल कोष यानी यूनिसेफ (Unicef) की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

    इस संगठन की तरफ से करीना कपूर को भारत में नेशनल एंबेसडर बनाया गया है। इस बात की जानकारी खुद करीना ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीरें साझा कर दी है और खुद को नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    शनिवार को करीना कपूर राजधानी दिल्ली में मौजूद रहीं। यहां उन्होंने यूनिसेफ के इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान संगठन की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई कि भारत में वह यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बन गई हैं।


    यूनिसेफ की तरफ से ये बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में करीना ने यूनिसेफ इवेंट की कुछ तस्वीरों को शामिल रखा है।

    इसके साथ ही कैप्शन में अदाकारा ने लिखा है- 4/5/2024 मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन, जब मुझे यूनिसेफ की तरफ से ये खास सम्मान मिला है। पिछले 10 सालों से यूनिसेफ इंडिया के साथ काम कर के खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। बाल अधिकारों को बढ़ावा देना, उनकी रक्षा करना और समान भविष्य के लिए उनकी आवाज बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस तरह से करीना अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

    Share:

    बुजुर्ग ने मारपीट के डर से थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार, पगड़ी उतारकर सामने रखी

    Sat May 4 , 2024
    भीलवाड़ा: बार बार आग्रह के बावजूद मारपीट के एक मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एक बुजुर्ग ने काछोला थाना प्रभारी के सामने अपनी पगड़ी रखकर न्याय की गुहार लगाई. मामला शाहपुरा जिले के काछोला थाने का है. थाने के इस वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी पगड़ी थाना प्रभारी के सामने रखता हुआ नजर आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved