मुंबई। साल 2011 में आई फिल्म ‘रा-वन’ (Ra-One) में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की परफॉर्मेंस फैंस को खूब पसंद आई। फिल्म से उनका ‘छम्मक छल्लो’ (Chammak Challo) ट्रैक तो इंटरनेशनल हिट बन गया। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस सॉन्ग के लिए खासतौर पर एकॉन को बुलाया था और इसका जादू चला भी। फिल्म से करीना कपूर का दिलकश अवतार लोगों के दिलों पर छप गया। हाल ही में करीना कपूर जब दुबई के एक इवेंट में शरीक हुईं तो यहां पर उन्होंने ‘रा-वन’ फिल्म के ‘छम्मक छल्लो’ सॉन्ग पर ठुमके लगाकर सभी का दिल जीत लिया। फैंस ने जोरदार तालियां बजाईं और जमकर करीना कपूर को चीयर किया।
कैसी थी शाहरुख-करीना की ‘रा-वन’?
बात फिल्म की करें तो साल 2011 में आई ‘रा-वन’ को बनाने में 130 करोड़ रुपये लागत आई थी, उस वक्त के हिसाब से यह काफी महंगी फिल्म थी। फिल्म में करीना कपूर खान ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था, वहीं अर्जुन रामपाल निगेटिव किरदार में नजर आए थे। फिल्म में काफी हाई क्वालिटी VFX डालने और काफी खर्चा करने के बावजूद अधिकतर लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई और इसकी IMDb रेटिंग महज 4.9 रही। कई लोगों ने फिल्म को वीडियो गेम फील वाली मूवी बताकर खारिज कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved