img-fluid

Madhuri के पुराने गाने ‘चोली के पीछे’ को करीना ने दिया नया फील

March 21, 2024

मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन (Kareena Kapoor Khan, Tabu and Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ का गाना ‘चोली के पीछे’ (‘behind the bodice’) बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में इस सॉन्ग की झलक दी गई थी और तभी से करोड़ों फैंस फिल्म के इस गाने का इंतजार कर रहे थे। अब जब इसे रिलीज किया गया है तो सिर्फ 3 घंटों के भीतर यूट्यूब पर इसे 3.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। इतना ही नहीं यूट्यूब म्यूजिक में यह गाना ट्रेन्डिंग लिस्ट में 14वें नंबर पर आ गया है।



माधुरी के पुराने गाने को करीना ने दिया नया फील

दिलजीत दोसांझ, आईपी सिंह, अल्का यागनिक और ईला अरुण की आवाज में यह गाना साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ का रीमेक है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुभाष घई के निर्देशन में बनी संजय दत्त स्टारर सुपरहिट फिल्म का यह गाना ऑरिजनली माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। गाना विवादों में रहा था लेकिन इसे आज भी बॉलीवुड के कुछ सबसे आइकॉनिक आइटम नंबर्स में गिना जाता है। अब करीना कपूर रीमेक सॉन्ग में माधुरी की लीगेसी को आगे बढ़ाती नजर आ रही हैं।

फैंस बोले- गजब का डांस नंबर है ‘चोली के पीछे’

राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने ‘चोली के पीछे’ के म्यूजिक वीडियो में फिल्म के कई सीन दिखाए गए हैं जिनमें कपिल शर्मा से लेकर दिलजीत दोसांझ तक नजर आ रहे हैं। गाने के लिरिक्स आईपी सिंह ने लिखे हैं और इसे मिक्स किया है अभिषेक घातक ने। सॉन्ग में पुरानी वाली वाइब के साथ-साथ नया अंदाज और म्यूजिक साफ महसूस होता है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे और इसे एक कमाल का आइटम डांस नंबर बता रहे हैं।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Mar 21 , 2024
21 मार्च 2024 1. कौन सी चीज है जो आपकी मु_ी में तो है पर आपके बस में नहीं? उत्तर…..हाथों की लकीरें 2. वह कौन है जो गूंगा ,बहरा और अंधा है लेकिन हमेशा सच बोलता है? उत्तर…..आईना 3. अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है? उत्तर…..मील
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved