img-fluid

सैफ पर हमले बाद करीना ने तैमूर और जेह के लिए लगा दी पाबंदी

January 29, 2025

Saif Ali Khanमुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर कुछ दिनों पहले बड़ा हमला हुआ था। सैफ के घर में घुसकर उनपर हमला किया था जिसके बाद एक्टर की 2 सर्जरी हुई। सैफ अब घर आ गए हैं और हमले के बाद अब खान परिवार (khan family) काफी सतर्क रह रहा है। घर की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। वहीं अब सैफ और करीना ने इस बीच पैपराजी से रिक्वेस्ट की है।



क्या लिया करीना-सैफ ने फैसला
एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की टीम ने आज मुंबई के पैपराजी से मीटिंग की है। उन्होंने स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि तैमूर और जेह की फोटोज ना ली जाएं। इसके अलावा उन्होंने फोटोग्राफर्स से घर के बाहर भी आने के लिए मना किया है क्योंकि इससे उनकी सिक्योरिटी ना टूट जाए। अब दोनों स्टार्स बिल्कुल नहीं चाहते कि दोबारा उनके घर की सिक्योरिटी में चूक हो और कोई भी उनके घर घुस जाए।

क्या हुआ था सैफ के साथ
बता दें कि 16 जनवरी को एक शख्स छुपके से सैफ के घर घुस गया था। सैफ की हाउसहेल्प ने जब उसे आते देखा तो वह शोर करने लगीं। शोर सुनकर सैफ आए और उन्होंने जब उसे रोकने की कोशिश की तो सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए। सैफ की फिर 2 सर्जरी हुई। इतना ही नहीं उनकी स्पाइन में भी चाकू का एक हिस्सा रह गया था जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया था। इसके अलावा उनके हाथ और गर्दन में भी गंभीर चोट लगी थी। कुछ दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद फिर एक्टर घर आए। सैफ के डॉक्टर ने बताया था कि अगर उनका घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर बात आ सकती थी।

सैफ पर जब हमला हुआ था तब एक्टर के घर पर ड्राइवर नहीं था इसलिए उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल से ठीक होने के बाद सैफ ने ऑटो वाले को 50 हडार रुपये दिए थे। फिलहाल सैफ और करीना काम से ब्रेक लेकर घर पर ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Share:

इटली की पीएम मेलोनी के खिलाफ बैठी जांच; बोली- मैं डरूंगी नहीं…

Wed Jan 29 , 2025
नई दिल्‍ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Georgia Meloni) ने कहा है कि इटली में उनके खिलाफ न्यायिक जांच बैठाई गई है। मेलोनी (Georgia Meloni) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved