img-fluid

बिग बॉस के घर से वायरल हुआ करणवीर और अविनाश का झगड़ा

October 22, 2024

मुंबई। वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। वहीं, इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा (Hema Sharma) को कम वोट्स की वजह से घर से बेघर कर दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो के दो कंटेस्टेंट लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या झूठा है करणवीर और अविनाश का झगड़ा, बिग बॉस के घर से वायरल हुआ दोनों का लिपलॉक वीडियो! जानें क्या है सच
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शकों को इस शो में जमकर मिर्च मसाला देखने को मिल रहा है। शो से जुड़े अपडेट भी सामने आ रहे हैं। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल भी शुरू हो चुका है। यही नहीं, अब ये झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। वहीं, इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा को कम वोट्स की वजह से घर से बेघर कर दिया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो के दो कंटेस्टेंट लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं।



इन दो कंटेस्टेंट का लिपलॉक वीडियो वायरल
बिग बॉस 18 के जिन दो कंटेस्टेंट का लिपलॉक वीडियो वायरल हो रहा है वो काई और नहीं, बल्कि करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा हैं। एक तरफ जहां दोनों एक-दूसरे की जान लेने पर तुले हैं वहीं, दूसरी तरफ उनका लिपलॉक वीडियो देख दर्शक हैरान हैं। दरसअल, दोनों का जो वीडियो वायरल उनका मॉर्फड़ वीडियो है। ये वीकेंड के वार के दौरान का है, जब करण और अविनाश के बीच लड़ाई हो जाती है और वो धक्का मुक्की शुरू कर देते हैं। वहीं, बाद में वे किस करने लगते हैं। इसी दौरान के वीडियो का मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Share:

What is the meaning of patrolling at LAC again after a long period of tension?

Tue Oct 22 , 2024
New Delhi. There has been a lot of tension in India-China relations for a long time, but in a major development, some agreements have been reached between the two countries on the border. Foreign Secretary Vikram Misri has announced that an agreement has been reached between India and China regarding disputed patrolling points, after which […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved