मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी शादियों का सिलसिला जारी है। पिछले साल जहां कई बॉलीवुड कलाकार शादी के बंधन में बंधे तो वहीं कई टीवी कलाकारों ने भी शादियां रचाई। अब एक चर्चित चेहरा शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। बात कर रहे हैं 34 वर्षीय टीवी कलाकार करण टेकर (Karan Tacker) की जो इस साल अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) के साथ शादी करने जा रहे हैं, हालांकि दोनों ने शादी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। पर टेली चक्र के अनुसार करण इसी साल दिसंबर में श्रेया चौधरी से शादी करने की योजना बना रहे हैं। बता दे कि दोनों करीब 2 साल से ज्यादा एक दूसरे के साथ है।
करण टेकर (Karan Tacker) और श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) अपने रिश्ते को अब नाम देना चाहते हैं। इसी वजह से दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया है कि करण टेकर और श्रेया चौधरी जल्द ही अपनी शादी का आधिकारिक ऐलान भी कर देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved