img-fluid

Karan Tacker करने जा रहे है शादी, जानिए कौन है उनकी गर्लफ्रेंड

March 24, 2021

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी शादियों का सिलसिला जारी है। पिछले साल जहां कई बॉलीवुड कलाकार शादी के बंधन में बंधे तो वहीं कई टीवी कलाकारों ने भी शादियां रचाई। अब एक चर्चित चेहरा शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। बात कर रहे हैं 34 वर्षीय टीवी कलाकार करण टेकर (Karan Tacker) की जो इस साल अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) के साथ शादी करने जा रहे हैं, हालांकि दोनों ने शादी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। पर टेली चक्र के अनुसार करण इसी साल दिसंबर में श्रेया चौधरी से शादी करने की योजना बना रहे हैं। बता दे कि दोनों करीब 2 साल से ज्यादा एक दूसरे के साथ है।

करण टेकर (Karan Tacker) और श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) अपने रिश्ते को अब नाम देना चाहते हैं। इसी वजह से दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने बताया है कि करण टेकर और श्रेया चौधरी जल्द ही अपनी शादी का आधिकारिक ऐलान भी कर देंगे।



बता दें कि श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) को अमेजन प्राइम वीडियो की ‘बंदिश बैंडिट्स’ से दर्शकों के बीच पहचान मिली हैं। वहीं करण टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं। वे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके करण को ‘स्पेशल ओप्स’ वेब सीरीज में देखा गया था यह सीरीज भी काफी हिट रही थी। वहीं करण टेकर (Karan Tacker) को ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ के लिए भी जाना जाता है। इस शो में भी उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था ।

Share:

नथुनी पहन मोनालिसा ने दिखाया अपना नया डांसिंग अंदाज, वीडियो वायरल

Wed Mar 24 , 2021
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव (Active)रहती हैं. वे अक्सर अपने फोटो और वीडियो शेयर (Photo and video share) करके फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके डांस वीडियो (Dance video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो खूब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved