• img-fluid

    तेजस्वी प्रकाश संग शादी करने पर बोले करण कुंद्रा, ‘जो करना था वह पहले ही कर चुके हैं’

  • April 20, 2022


    मुंबई: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakash) की लव स्टोरी को लेकर फैंस के एक बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. फैंस इन्हें एक साथ देखकर खुश हो जाया करते हैं. हालांकि अब फैंस यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह जोड़ी कब शादी के बंधन में बंधेगी.

    बता दें कि जब से करण-तेजस्वी लवबर्ड बने हैं, उन्हें अक्सर शादी के सवाल का जवाब देना पड़ता है. एक बार फिर करण कुंद्रा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह अपनी लव लेडी से शादी का प्रपोजल कब देने वाले हैं. इस पर अभिनेता ने कहा जो कहा है, वह बेहद दिलचस्प है.

    ‘पिंकविला’ से बातचीत के दौरान, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से तेजस्वी के संग शादी करने को लेकर सवाल किया. इस पर करण ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें जो करना था वह पहले ही कर चुके हैं और अब उन्होंने तेजस्वी प्रकाश पर फैसला छोड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार करण ने कहा- ” मुझे जो करना था वो मैंने किया . अब मैंने इसे उस पर छोड़ दिया है. मैंने वही किया जो मुझे करना था. ये बाते पहले भी हो चुकी हैं ”


    बिग बॉस में तेजा मिलना नियती थी
    इतना ही नहीं, करण ने यह भी बताया कि कैसे बिग बॉस 15 के घर के अंदर तेजस्वी प्रकाश से मिलना उनकी नियति थी. वह कहते हैं- “कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे उनसे बिग बॉस में मिलना था. शो के लिए हम दोनों को सालों से अप्रोच किया जा रहा था, लेकिन हम दोनों इस सीजन में आने के लिए तैयार हो गए. मैं कहूंगा कि यह नियति है. सही समय और सही जगह”.

    पहले अब ज्यादा बदल गए हैं करण कुंद्रा
    इंटरव्यू के दौरान ने माना कि वह उनके नेचर में पहले कही ज्यादा बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि कैसे बिग-बॉस शो के दौरान लोगों के मन में उन्हें लेकर ये गलतफहमी कि वे घमंडी और सख्त हैं. हालांकि अब वह अब बदल गए हैं. उनका मानना है कि बिग-बॉस शो की वजह से उनके विहेवियर में काफी बदलाव आया है.

    रिपोर्ट के अनुसार करण ने कहा- “बहुत कुछ बदल गया हूं. अब मैं बिग बॉस के बाद ज्यादा एक्सप्रेसिव हूं और मैं बात करने से नहीं डरता क्योंकि मेरी एक इमेज है. सभी ने सोचा कि मैं यह अभिमानी, सख्त, गुस्सैल व्यक्ति हूं, जैसे रोडीज और लव स्कूल वाला होता है. हालांकि अब लोगों को लगता है कि मैं वह नहीं हूं . ये सब बिग बॉस की वजह से हुआ है. वह कहते हैं कि बिग बॉस एक ऐसी जगह है जहां आपको अपनी वास्तविकता का सामना करना पड़ता है, आप दिखावा नहीं कर सकतेबॉ

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगाई रोक

    Wed Apr 20 , 2022
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में नगर निगम (Municipal Council) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान (Encroachment Removal Campaign) पर रोक लगा दी है (Stops) और यथास्थिति बनाए रखने को कहा है (Said to Maintain Status quo) । वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved