img-fluid

Lock Upp के दूसरे सीजन से करण कुंद्रा का पत्ता साफ! इस हसीना को मिलेगी जेलर की कमान

February 23, 2023

डेस्क। कंगना एक बार फिर ओटीटी पर अपने रियलिटी शो लॉकअप के साथ वापसी करने जा रही हैं। शो से पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ऐसे में उन्हें लॉकअप 2 का बेसब्री से इंतजार है। पिछले कुछ हफ्तों से शो सुर्खियों में बना हुआ है। कभी शो के कंटेस्टेंट से जुड़ी खबर सामने आती है, तो इस बार जेलर की भूमिका निभाने वाले करण कुंद्रा चर्चा में हैं।

दरअसल, लॉकअप में कंगना रणौत के अलावा करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में नजर आए थे। वह शो में जब भी आते कंटेस्टेंट को मजेदार टास्क देखने को मिलते थे। वहीं, अब कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा दूसरे सीजन में जेलर की भूमिका में नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह बिग बॉस की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक शो का हिस्सा बनेंगी।


करण कुंद्रा हाल ही में कलर्स के इश्क में घायल सीरियल का हिस्सा बने हैं। करण शो में मुख्य किरदार निभा रहे हैं और ऐसे में कहा जा रहा है कि अब लॉकअप में रुबीना उन्हें रिप्लेस करेंगी। रुबीना इससे पहले खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि कुछ समय पहले आ रही ऐसी खबरों को रुबीना ने गलत बताया था, लेकिन अब करण का शो शुरू होने के बाद फिर से जेलर के लिए एक्ट्रेस के नाम ने जोर पकड़ लिया है।

बता दें कि लॉकअप का पहला सीजन स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता था। शो को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था और ऐसे में नए सीजन के लिए सभी एक्साइटेड हैं। अब देखना यह होगा कि इस बार कौन से सितारे कंगना रणौत के लॉकअप में कैदी बनते हैं।

Share:

10 अधिकारियों ने लिया गरीब बस्तियोंं को गोद

Thu Feb 23 , 2023
कलेक्टर ने गोद लेकर विकास करने के निर्देश दिए फिर भी पहले चरण में अपर कलेक्टर बेड़ेकर और लोवंशी ने किया काम शुरू इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर शासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा (Journey of development) से भी अछूती रह रही बस्तियों का विकास करने और सुविधाएं मुहैया कराने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved