• img-fluid

    Bigg Boss 15: Rakhi Sawant की बात सुनकर Karan Kundra हुए हैरान, अभिनेत्री ने तेजस्वी प्रकाश से शादी करने की दी सलाह

  • December 28, 2021

    डेस्क। बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है ऐसे में घर में कई रिश्ते बन रहे हैं तो कई रिश्ते बिगड़ रही हैं। तेजस्वी और करण का रिश्ता बिग बॉस के घर में इस वक्त सबसे अधिक चर्चा का विषय है। दोनों कभी झगड़ते तो कभी एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं। वैसे तो करण कुंद्रा अक्सर तेजस्वी या अपनी गैंग उमर रियाज और रश्मि देसाई के साथ समय बिताते ही नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में करण कुंद्रा राखी सावंत के साथ अपने और तेजस्वी के रिश्ते पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

    राखी की बात सुनकर हैरान हुए करण
    दरअसल करण कुंद्रा और राखी सावंत गार्डन एरिया में बैठे हुए बातचीत कर रहे थे। जहां वो तेजस्वी को लेकर बात कर रहे थे। उसी दौरान राखी ने अचानक से करण से कहा, ‘लड़की अच्छी है सब कुछ अच्छा है, तुझे मार्च में शादी करने के लिए बोला है तो तू इसी से कर ले ना। राखी की ये बात सुनकर करण थोड़ा हैरान हुए लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि ऐसा थोड़ी ना होता है शादी सोच समझकर की जाती है तूने भी सोचकर की है।

    राखी ने कहा तुझे तो अच्छी लड़की मिली है
    राखी ने कहा कि मैंने तो नहीं सोच समझकर शादी की, लेकिन तुझे तो एक अच्छी लड़की मिली है। अब इसके आगे क्या सोचना है करण अब यहां पर रहकर तुम दोनों एक-दूसरे को तो जान ही गए हो। अब क्या डेटिंग और क्या जानना। राखी की इस बात का जवाब देते हुए करण ने कहा अभी तो असली जानना शुरू हुआ है। जिस पर राखी ने कहा ऐसा भी होता है क्या करण।


    करण ने कहा मुझे नहीं पता था प्यार हो जाएगा
    राखी की बातों का जवाब देते हुए करण ने कहा कि मुझे नहीं पता ना ही मुझे ये पता था कि मुझे यहां आकर प्यार हो जाएगा। मैं कल तेजू(तेजस्वी) को यही कह रहा था कि जब हम अंदर आए थे तो डरे हुए थे कि क्या होगा अब मैं ये डरा हुआ हूं कि बाहर जाकर क्या होगा। राखी सावंत ने करण को प्यार से समझाते हुए कहा कि करण ऐसा मत करना प्यार इससे और शादी किसी और से मत करना। इसी से करना।

    राखी ने कहा मम्मी पापा को मना
    राखी ने करण को कहा कि तू इससे शादी करने के लिए अपने मम्मी-पापा को मना ले। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा कि ऐसा नहीं है की मेरे माता-पिता को मनाना पड़ेगा। उनको दिख जाता है मेरे लिए कौन अच्छा है कौन नहीं है। राखी ने कहा अभी भी तो देख ही रहे होंगे ना सब, अगर थोड़ी भी मिलावट होगी तो तेरे को बता देंगे। राखी ने कहा वो उस दिन रो रही थी तूने कप तोड़ा वो शांत हो गई और तेरे पीछे आई।

    करण ने कहा मैं हर बात मानता हूं
    करण ने राखी से कहा कि मैं भी उसकी हर बात मानता हूं उसके पीछे 24 घंटे होता हूं। मैं उसके पीछे होता हूं मैंने कभी अपनी जिंदगी में ये नहीं किया। वो जब गुस्सा होती है मैं मनाता हूं उसके कपड़े सलेक्ट करता हूं। वो बोलती है मैं चुप हो जाता हूं, लेकिन तू वो सब नहीं नोटिस करती। मैं रश्मि से भी यही कहा अभी गेम के अलावा मैं अपने रिश्ते को भी बिलकुल खराब नहीं होने दूंगा चाहे दुनिया इधर से उधर हो जाए।

    Share:

    ऑनलाइन आर्डर किया था iPhone 13, डिब्बे में निकले टॉयलेट पेपर में लिपटे चॉकलेट

    Tue Dec 28 , 2021
    लीड्स। इंग्लैंड के लीड्स (Leeds of England) में एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट (online shopping site) से एक ग्राहक को करारा झटका लगा, जब उसे आईफोन 13 के बजाय टॉयलेट पेपर में लिपटे चॉकलेट (chocolate wrapped in toilet paper) के दो बार मिले। डेनियल कैरोल (Daniel Carroll) नाम के ग्राहक अपने iPhone 13 प्रो मैक्स का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved