मुंबई। टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasvee Prakaash) टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण (Karan Kundra) की काफी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। करण कुंद्रा और तेजस्वी करीब चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है। हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की मां ने एक टीवी शो में कहा था कि इस साल दोनों की शादी हो जाएगी। अब करण कुंद्रा ने इस बात पर रिएक्ट किया है।
तेजस्वी प्रकाश की मां की बात पर क्या बोले करण कुंद्रा
एक खास बातचीत में करण कुंद्रा ने कहा, “नहीं, नहीं, नहीं, वो एआई था एआई। वो तो सब आजकल एआई इतना खतरनाक हो गया है ना, मैं बता नहीं सकता हूं आपको, बाप रे। मैं बता रहा हूं ना आपको, वो एआई था।”
View this post on Instagram
करण कुंद्रा ने एआई को किया ब्लेम
हालांकि, करण कुंद्रा ने इस साल शादी के प्लान से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, “नहीं, मैंने ये बोला ही नहीं है, मैंने तो बोला के एआई था। वो बेचारी आंटी का एआई बना डाला लोगों ने।”
बिग बॉस के घर में हुई थी तेजस्वी और करण कुंद्रा की मुलाकात
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी। दोनों के प्यार का सिलसिला उसी घर से शुरू हुआ था। दोनों तभी से साथ हैं। अक्सर तेजस्वी और करण को साथ में छुट्टियों पर जाते देखा जाता है। वहीं, मुंबई में भी दोनों साथ रहते हैं। तेजस्वी प्रकाश इस वक्त सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। इसी शो के मंच पर तेजस्वी प्रकाश की मां ने कहा था कि इस साल करण और तेजस्वी की शादी हो जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved