• img-fluid

    Bigg Boss 15: Karan Kundra ने Tejaswi Prakash पर लगाया आरोप, कहा- तू इतने समय से मेरा….

  • December 12, 2021

    डेस्क। बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स के रूप में देखें जाते हैं। दोनों को बिग बॉस के घर में आने के साथ प्यार हुआ और दोनों ने ही नेशनल टेलीविजन पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। लेकिन अब जैसे-जैसे बिग बॉस का सफर आगे बढ़ रहा है दोनों के बीच दर्शकों को खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। जिसके बाद वीकेंड के वार में भी इन दोनों के रिश्ते पर दर्शकों ने काफी सवाल उठाए। यहीं नहीं खुद करण कुंद्रा भी तेजस्वी प्रकाश प्यार पर सवाल उठाते हुए नजर आए।

    करण ने तेजस्वी पर लगाया आरोप
    करण कुंद्रा तेजस्वी पर एक बार फिर से विशाल कोटियन का मुद्दा लेकर भड़क गए। करण ने तेजस्वी से कहा, ‘क्या तुम्हारी बातें हुई हैं एक महीने में। तुम दोनों कितने करीब थे। ऐसी क्या प्लानिंग थी तुम्हारी जो तुम इतना ज्यादा श्योर थी कि तुम मेरा इस्तेमाल कर रही हो। करण ने आगे तेजस्वी से ये भी कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि तुम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन क्या था वो सब।

    करण ने कहा तुम उसकी प्राथमिकता हो ये कैसे नहीं बताया
    करण ने तेजस्वी से आगे कहा, ‘मुझे ये सब पहले क्यों नहीं बताया कि तू उसकी प्राथमिकता है। ये सब मुझे क्यों नहीं पता। मैं इसी शो की बात कर रहा हूं। तेजस्वी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तुझे ये नहीं पता था हम दोनों दोस्त हैं। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा तुझे ये नहीं दिख रहा था कि वो बाहर रोता था। जब तुझे कई चीजें नहीं दिखी तो मुझे कैसे दिखाई देती।


    करण ने कहा मैंने तुझे किस करते देखा
    करण ने तेजस्वी पर भड़कते हुए कहा कि मैंने तुझे उसके गाल पर किस करते हुए भी देखा है। मैंने उसे भी ये बोलते हुए सुना कि थोड़ा-थोड़ा प्यार भी हो रहा है, इसलिए मैं तेरे पास आया और मैंने तेरे से बात की। जो चीजें मुझे दिखी मैंने उसे लेकर तुझे पूछ लिया, लेकिन बाकी कि चीजें मुझे नहीं दिखाई दी। मुझे सच में ऐसा लगा कि तुझे भी यही लगता है कि वो उल्टी बातें करता है। मुझे नहीं पता था कि तू और वो एक दूसरे को लेकर इतने श्योर हो।

    करण ने कहा तूने मुझे अंधेरे में रखा
    तेजस्वी ने करण की बात का जवाब देते हुए कहा कि उससे फर्क क्या पड़ता है। जिस पर करण ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे फर्क पड़ता है। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि तूने मुझे अंधेरे में रखा है। इतना ही नहीं जब तेजस्वी ने करण के सामने अपनी बात रखी तो करण ने तेजस्वी को कहा अपने इस एटिट्यूड को साइड में रखकर बात कर। जिसके बाद दोनों के बीच खूब बहसबाजी हुई।

    रश्मि के इस खुलासे से हुआ झगड़ा
    दरअसल रश्मि देसाई ने करण और बाकी मौजूदा सदस्यों के सामने ये कहा कि विशाल कोटियन भले ही शमिता शेट्टी के साथ बैठते थे, लेकिन उसकी प्राथमिकता हमेशा से तेजस्वी ही थी। वो शमिता के बारे में भले ही कुछ भी बोले, लेकिन वो तेजस्वी के बारे में कभी कुछ नहीं बोलता था। जिसे सुनने के बाद करण और उमर असहमत दिखे, लेकिन तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पता था कि वो विशाल की पहली चॉइस हैं।

    Share:

    भोपाल में इंसाफ की जंग, 20 घंटे से टंकी पर चढ़ा परिवार

    Sun Dec 12 , 2021
    परेशान प्रशासन मनाता रहा… नहीं मान रहा परिवार… भोपाल।   राजधानी भोपाल (Bhopal) के कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में एक परिवार की इंसाफ (Justice) की हाईवोल्टेज जंग (High Voltage War) कल शाम 5 बजे से शुरू हुई, जो आज सुबह समाचार लिखे जाने तक जारी है। जमीन विवाद को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved