नई दिल्ली। अजय देवगन और करण जौहर के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं। एक बार साल 2016 में दोनों की फिल्मों का क्लैश हुआ था और उस वक्त दोनों के अनबन की खबरें खूब आई थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि उस वक्त के बाद से दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं।
लेकिन इसी बीच करण ने अब अजय और उनकी फिल्म रनवे 34 को लेकर ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करण ने दरअसल, फिल्म की तारीफ की है और साथ ही अजय और बाकी टीम को प्यार और शुभकामनाएं दी हैं। करण ने अपने ट्वीट में अजय, अमिताभ बच्चन और रकुलप प्रीत सिंह को टैग भी किया है।
क्या कहा करण ने
करण ने लिखा, ‘शानदार और थ्रिलिंग फिल्म। इस राइड को लेकर का इंतजार नहीं हो रहा है। रनवे 34 सभी को काफी पसंद आने वाली है। ये एक परफेक्ट समर फिल्म है। अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी को मेरा प्यार और शुभकामनाएं।’
करण के इस ट्वीट का अजय ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हे करण जौहर, ये बहुत ही कूल कॉम्पलीमेंट है। थैंक्यू। जैसे ही फिल्म की पहली कॉपी आकी है मैं आपको इसे दिखाना चाहूंगा।’
करण और अजय का उतार-चढ़ाव रिलेशनशिप
साल 2016 में करण और अजय के रिलेशनशिप में काफी उतार-चढ़ाव आए थे जब करण की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और अजय की फिल्म शिवाय का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था। दोनों के अनबन की खबरें उस समय काफी सुर्खियों में थी। वहीं उसी दौरान एक इंटरव्यू में जब अजय से पूछा गया था कि अगर ववह एक दिन करण जौहर बनकर उठेंगे तो क्या करेंगे? इस पर अजय ने कहा, मैं कभी करण बनकर नहीं उठना चाहता।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उस समय अजय ने एक ऑडियो क्लिप लीक किया था जिसमें कमाल आर खान ने ये कन्फेस किया था कि उन्होंने करण से अजय और उनकी फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट्स करने के लिए पैसे लिए हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि केआरके को साथ ही रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ करने को भी कहा गया था।
करण के शो में आए थे अजय
हालांकि फिर अजय साल 2018 में काजोल के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आए थे। उस दौरान तीनों के बॉन्ड को देखकर लगा नहीं था कि कोई दिक्त है। खैर अजय की फिल्म रनवे 34 की बात करें तो इस फिल्म को अजय ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। साथ ही इसमें अजय ने कैप्टन विक्रम खन्ना का किरदार निभाया है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो ईद पर 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved