नई दिल्ली। फिल्म निर्माता करण जौहर ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर बॉलीवुड की योजनाओं के बारे में बताया है। करण जौहर ने गांधी जयंती के विशेष मौके पर पीएम मोदी को टैग करते हुए ये पत्र लिखा। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री के नाम एक नोट शेयर करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर फिल्म बिरादरी जश्न मनाने की योजना बना रही है और वे भारत की वीरता, मूल्यों और संस्कृति के बारे में प्रेरक कंटेंट बना रहे हैं।
करण देश के किस्से बताने के लिए हुए उत्सुक
करण ने ट्वीट में लिखा था, ‘गांधी जयंती के मौके पर प्रेरणादायक कंटेंट बनाने के लिए सभी एक साथ आए है!’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है। इसमें लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी … हम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने महान देश के किस्से बताने के लिए उत्सुक हैं।’
https://twitter.com/karanjohar/status/1311964112939753473?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311964112939753473%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-bollywood-filmmaker-karan-johar-wrote-a-letter-to-pm-narendra-modi-3533841.html
करण ने अपनी इस पोस्ट में राजकुमार हिरानी, एकता कपूर, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, रोहित शेट्टी और दिनेश विजन को टैग किया गया है। इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए पत्र में लिखा है, ‘भारत की वीरता, मूल्यों और भारत की संस्कृति के बारे में प्रेरणादायक सामग्री बनाने के लिए, ‘चेंज विद इन’ नाम की एक पहल की गई है। ऐसा स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर किया जा रहा है। यह हमारी कहानियां हैं, जो बताती हैं, हम कौन हैं।’
पहले भी होते रहे हैं ऐसे प्रयास
पिछले वर्ष राजकुमार हिरानी ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म दिवस पर एक विशेष फिल्म बनाई थी। उन्होंने पिछले साल महात्मा गांधी को समर्पित एक वीडियो बनाया था। इसमें बॉलीवुड हस्तियां गांधी जी के कोट पढ़ते नजर आ रही थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved