मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलिवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को नोटिस भेजकर साल 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी को लेकर कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। जैसे पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे। किस कैमरे से वीडियो शूट हुए। क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था। इस पर करण जौहर ने अपने जवाब भेज दिए थे।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने एनसीबी के नोटिस में किए सवाल के जवाब में एक लेटर और पेनड्राइव भेजा है। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने जुलाई 2019 में सामने आए वीडियो को शूट करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था लेकिन अब वो मोबाइल फोन उनके पास नहीं है क्योंकि वो उनसे खो गया है। बताया जा रहा है कि अब एनसीबी के अधिकारी अपने सीनियर्स से बात करने के बाद आगे ऐक्शन लेने का फैसला करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए एनसीबी अधिकारी केपीएस मल्होत्रा ने बताया था कि वायरल हुए वीडियो पर एनसीबी को मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से शिकायत मिली थी जिसकी जांच महाराष्ट्र के जोनल यूनिट को सौंपी गई थी। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए करण जौहर को यह नोटिस भेजा गया था।
बता दें कि करण जौहर के घर हुई इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, विकी कौशल जैसे कई सितारे मौजूद थे। आरोप है कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद करण जौहर ने अपना बयान जारी करते हुए साफ तौर पर कहा था कि 2019 की पार्टी में ड्रग्स लिए जाने के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved