img-fluid

Karan Johar: करण के बच्चे स्कूल में उड़ाते हैं पिता का मजाक, जानें करण का क्‍या है जवाब

September 15, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर (famous) फिल्म निर्माता हैं। हालांकि, उनके दोनों बच्चों (both children) रूही और यश को यह पता नहीं है कि उनके पिता आजीविका (livelihood) के लिए क्या करते हैं। करण ने हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival) में अपने नवीनतम प्रोडक्शन किल के बारे में बात की। साथ ही अपने काम पर बच्चों की जानकारी को साझा करते हुए कहा कि वे बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे मेरे बारे में क्या सोचते हैं।


करण जौहर से पूछा गया कि बच्चे स्कूल में आपके पेशे को लेकर क्या साझा करते हैं। इस पर फिल्म निर्माता ने कहा, ‘वे कहते हैं कि वह टीवी पर बहुत बातें करते हैं, और यह उबाऊ है इसलिए मैं ज्यादा मशहूर नहीं हूं। मैंने उनसे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी देखने के लिए कहा और उन्होंने मना कर दिया।’ जबकि करण मुख्य रूप से एक फिल्म निर्माता हैं, वह एक टॉक शो होस्ट, रियलिटी शो जज भी हैं। साथ ही करण कई पुरस्कार शो की मेजबानी भी करते हैं।

करण जौहर ने कहा कि जब उनके बच्चे यूट्यूब पर उनके डांस वीडियो खोजेंगे, तब उनकी हालत ऐसी हो जाएगी कि वह मरने वाले हैं। करण ने कहा, ‘मैंने रियलिटी शो में डांस किया है। मेरे बच्चे उन यूट्यूब वीडियो को देखने जा रहे हैं, और जब ऐसा होगा तो मैं मर जाऊंगा।’ चैट के दौरान करण से धर्मा प्रोडक्शंस की धारणा के बारे में पूछा गया, क्योंकि वे यह परिभाषित करने आए हैं कि हिंदी फिल्मों में मुख्यधारा का सिनेमा कैसा दिखता है। उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच हास्यास्पद है कि आपको हटा दिया जाता है।’ करण ने कहा कि अगर उनका नाम करण कश्यप होता, तो वह दर्शकों के एक अलग वर्ग के साथ बेहतर प्रदर्शन करते।

करण ने अपनी बात में जोड़ा, ‘आप धारणा से बर्बाद हो गए हैं। यदि मेरा नाम करण कश्यप होता, तो मैं एक निश्चित वर्ग के लोगों के साथ बहुत बेहतर काम करता। यह ऐसा है, जैसे मैं अपने ही नाम से बर्बाद हो गया हूं। जैसे यह करण जौहर की फिल्म है, तो यह बड़े गानों, सेटों, अच्छे दिखने वाले लोगों, ग्लैमरस आउटफिट्स, बस इतना ही के साथ भव्य, तामझाम वाली होगी।’

 

करण ने बात को जारी रखते हुए कहा कि भले ही वह ‘कपूर एंड संस’, ‘राजी’, ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्में बनाते हैं और ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘घोस्ट स्टोरीज’ जैसी अपनी लघु फिल्मों के साथ इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोग अक्सर उन्हें केवल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों से ही जोड़ते हैं। करण जौहर इन दिनों अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सफलता को भुना रहे हैं। इस मूवी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

आजम खान के 5 हजार करोड़ का हिसाब तलाश रहीं आयकर टीमें, अब तक नहीं मिले निवेशों के दस्तावेज

Fri Sep 15 , 2023
लखनऊ (Lucknow) । सपा महासचिव व पू‌र्व मंत्री आजम खान (Aajam Khan) और उनके करीबियों के ठिकानों पर लखनऊ, रामपुर और मेरठ में आयकर विभाग के छापे (Income Tax raids) की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर की टीमें पांच हजार करोड़ का हिसाब तलाश रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved