img-fluid

Indian Idol 12: करण जौहर हुए अरुणिता कांजीलाल की आवाज के कायल, दे दिया ये बड़ा ऑफर

August 06, 2021

मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को जल्द ही विनर मिल जाएगा. इस समय टॉप 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. हर कंटेस्टेंट अपनी गायिकी से हर वीकेंड पर शो के परमानेंट जजेज के साथ-साथ गेस्ट जज को भी भाव विभोर कर देता है. हर एपिसोड में फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के जाने-माने सेलिब्रिटी शिरकत करते हैं. इस बार शो पर फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) आने वाले हैं. अपकमिंग शो पर कंटेस्टेंट करण की फिल्मों के गाने सुनाएंगे.

‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का एक प्रोमो सामने आया है. इसमें शो की एक कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) जिसे विनर का प्रबल दावेदार माना जा रहा है उसकी तारीफ करते करण नजर आ रहे हैं. अरुणिता इस प्रोमो में करण की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का गाना ‘मेरी सांसों में तू है समाया’ गाती नजर आ रही हैं.

उनकी सुरीली आवाज सुनकर करण खुश होते हैं और कहते हैं कि ‘आज मैं एक और सिंगर का फैन बन चुका हूं और वो हैं अरुणिता’. इसके आगे करण कहते हैं कि मैं आपका धर्मा फैमिली में वेलकम करना चाहता हूं’. करण स्टेज पर जाकर अरुणिता को गोल्डन कलर के रैप में गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अरुणिता कांजीलाल पहले भी अपनी आवाज से गेस्ट जजेज को मुरीद कर चुकी हैं. इस शो का फिनाले 15 अगस्त को होने वाला है. इंडियन आइडल के इतिहास में पहली बार 12वें सीजन का फिनाले 12 घंटे चलने की खबर है.

‘इंडियन आइडल 12’ के फिनाले में गायिकी के साथ-साथ कंटेस्टेंट के लुक का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए बकायदा बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से ड्रेस डिजाइन करवाया गया है. शो के सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ मनीष ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी सिंगर्स की तारीफ की है.

‘इंडियन आइडल 12’ शो को अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. अब अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल किदवई और सायली कांबले के बीच टक्कर है.

Share:

बिहार के पटना सहित कई जिलों में बाढ की स्थिति गंभीर

Fri Aug 6 , 2021
पटना। बिहार (Bihar) के पटना (Patna) सहित कई जिलों (Many districts) में बाढ (Flood) की स्थिति गंभीर (Serious) बनी हुई है। इस बीच, गंगा और पुनपुन नदी पटना और भागलपुर में खतरे के निशाना से उपर बह रही हैं। इधर, पटना के कई गांवों में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved