• img-fluid

    रियलिटी शो ‘Bigg Boss OTT’ को होस्ट करेंगे करण जौहर, Salman Khan से अलग होगा स्टाइल

  • July 24, 2021

    मुंबई। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के नए सीजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यह घोषणा पहले ही हो चुकी है कि टीवी पर ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के प्रीमियर से पहले ‘वूट ऐप’ पर छह हफ्तों तक ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) शुरू होगा। यह शो 8 अगस्‍त से शुरू हो रहा है। अब ताजा जानकारी यह है कि ओटीटी पर इस शो को बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) होस्‍ट करने वाले हैं। जी हां, ‘कॉफी विद करण’ के बाद वह एक बार फिर किसी शो को होस्‍ट करते नजर आएंगे।

    ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्‍ट करने के लिए करण जौहर का नाम फाइनल हो गया है। यह शो 8 अगस्‍त से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर शुरू होगा। दर्शक पिछले सीजन की तरह ही 24 घंटे इस शो का लाइव टेलीकास्‍ट देख पाएंगे। बीते दिनों जब ‘बिग बॉस ओटीटी’ का प्रोमो रिलीज हुआ, तो सलमान खान ने भी यह साफ कहा था कि वह टीवी पर ‘बिग बॉस 15’ होस्‍ट करेंगे। इससे पहले ओटीटी पर शो होस्‍ट करने के लिए फराह खान से लेकर रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ शुक्‍ला के नाम पर चर्चा हो रही थी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Voot (@voot)

    ‘बिग बॉस ओटीटी’ जहां डिजिटल ऐप पर 24×7 लाइव रहेगा, वहीं हर दिन 1 घंटे का स्‍पेशल एपिसोड भी दिखाया जाएगा। इसमें दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स दिखाए जाएंगे। दूसरी ओर, शो होस्‍ट करने को लेकर करण जौहर भी खूब एक्‍साइटेड हैं। वह कहते हैं, ‘मैं और मेरी मां ‘बिग बॉस’ के बहुत बड़े फैन हैं। हम इसे एक दिन के लिए भी मिस नहीं करेंगे। एक दर्शक के रूप में, यह मुझे बहुत एंटरटेनिंग लगता है। दशकों से मैं दूसरे शोज होस्‍ट करता आया हूं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ के साथ … यह निश्चित रूप से ओवर द टॉप होगा। मेरी मां का सपना सच हो गया है, वह मुझे बिग बॉस में देखना चाहती हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। ‘वीकेंड का वार’ को कंटेस्‍टेंट्स के साथ मैं अपने अंदाज में और एंटरटेनिंग बनाने की कोश‍िश करूंगा।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    ‘बिग बॉस ओटीटी’ की खास बात यह है कि इस शो में कॉमनर्स यानी ‘आम जनता’ हिस्‍सा लेगी। इस ‘जनता फैक्‍टर’ के कारण निश्‍च‍ित तौर पर शो जबरदस्‍त होने वाला है। अभी तक जानकारी के मुताबिक, छह हफ्तों तक शो में कॉमनर्स जीत की बाजी लगाएंगे, जबकि छह हफ्तों बाद ओटीटी के शो से 6 कंटेस्‍टेंट नए सिलेब्रिटी कंटेस्‍टेंट्स के साथ टीवी पर ‘बिग बॉस 15’ का आगाज करेंगे। टीवी पर शो को सलमान खान ही होस्‍ट करेंगे। इस शो में कॉमनर्स को कुछ पावर्स भी दिए जाएंगे, जो सिलेब्रिटी कंटेस्‍टेंट्स पर भारी पड़ सकते हैं।

    सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी’ के इस नए फॉरमेट पर बात करते हुए कहते हैं, ‘यह जबरदस्‍त है कि ‘बिग बॉस’ का यह सीजन पहले डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के रूप में आएगा। यह टीवी से 6 हफ्ते पहले प्रीमियर होगा। दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। नए तरह के टास्‍क होंगे। सबसे बड़ी बात है कि इसमें आम जनता होगी जो जनता के लिए खेलेगी। मैं कभी कंटेस्‍टेंट्स को यही सलाह देना चाहूंगा वो ऐक्‍ट‍िव रहें, एंटरटेनिंग रहें और बिग बॉस के घर में अच्‍छे से रहे।’

    Share:

    Janhvi Kapoor ने शेयर की ये तस्‍वीरें, फैंस हो रहे दीवाने

    Sat Jul 24 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) इंडस्ट्री की उन स्टार्स किड्स में से हैं जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) ने बेहद ही कम वक्त में अपना नाम बड़ी स्टार्स की लिस्ट में दर्ज कराया। जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव(active on social […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved