मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स जब किचन में जाते हैं तो खाना कैसा बनता है और उनका किचन के बर्तनों से पाला पड़ने पर होता है कैसा हाल, ये सब जल्द ही एक कुकरी शो ‘स्टार वर्सेज फूड’ (Star vs food) में नजर आने वाला है. शो का प्रोमो वीडियो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने शेयर किया है. जिसे देखकर आपके मन में भी इस मजेदार शो को देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), करण जौहर (Karan Johar), प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जैसी बॉलीवुड हस्तियां ‘स्टार वर्सेज फूड’ (Star vs food) नाम के एक शो में अपने कुकिंग स्किल को शो करती नजर आएंगी. देखिए ये VIDEO…
View this post on Instagram
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा, ‘कपूर्स के लिए खाना हमेशा से जुनून रहा है. यह कुछ ऐसा है जो हम सबको एक साथ लाता है और ज्यादातर परिवारों की तरह किसी भी स्पेशल इवेंट के लिए एक सेंटर पॉइंट बन जाता है. अच्छा खाना हमेशा खुशी देता है और मुझे इटेलियन खाना बहुत पसंद है. इसके लिए मैं अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सबसे ज्यादा तड़पी थी.’
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बताया कि इस शो ने वास्तव में उन्हें पिज्जा बनाने की कला को परफेक्ट करने का मौका दिया.
फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि वह कभी भी खाना पकाने को लेकर बहुत उत्सुक नहीं थे, लेकिन जब उनके बच्चे बड़े होने लगे, तब उनके मिजाज में बदलाव आया. उन्होंने आगे कहा, ‘शेफ लखन के मार्गदर्शन में खाना बनाना मेरे लिए आंख खोलने जैसा अनुभव रहा और मैंने इसके हर मिनट का अच्छी तरह से आनंद लिया. इस अनुभव के लिए धन्यवाद!’
‘स्कैम 1992 : हर्षद मेहता स्टोरी’ के अभिनेता प्रतीक गांधी कहते हैं, उनका शेड्यूल शायद ही कभी उन्हें अपने या अपने परिवार के लिए भोजन बनाने का समय देता है. उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी अच्छा खाना बनाती हैं और वही मेरे लिए पसंदीदा शेफ हैं. जब भी मौका मिलता है तो मैं उनकी मदद लेकर भोजन तैयार करने का असाधारण अनुभव पाता हूं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved