img-fluid

करण जौहर ने शेयर कीं सैफ के बेटे की शर्टलेस तस्वीरें, बोले…

January 30, 2025

मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। अब वो एक और स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि जल्द ही उनका टैलेंट स्क्रीन पर नजर आएगा। तस्वीरें शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि इब्राहिम की मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की है।



अमृता से अपनी पहली मुलाकात का किया जिक्र
करण जौहर ने इब्राहिम की फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में इब्राहिम कुछ तस्वीरों में शर्टलेस नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की मां अमृता के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि जब वो (करण जौहर) 12 साल के थे तब उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई थी। उन्होंने कैप्शन में अमृता सिंह की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि अमृता सिंह ने उन्हें बिल्कुल अपनों की तरह ट्रीट किया था। उन्होंने लिखा कि यही उनकी शख्सियत की ताकत थी, और जो उनके और उनके बच्चों के जरिए आज भी जिंदा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


सैफ अली खान के बारे में क्या बोले करण जौहर
इसके बाद करण जौहर ने सैफ अली खान से अपनी पहली मुलाकात की बात की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने सैफ अली खान परिवार से अपनी दोस्ती की बात की। उन्होंने लिखा कि वो इस परिवार को 40 साल से जानते हैं। उन्होंने लिखा कि उन्होंने सैफ कि उन्होंने अमृता, सैफ अली और सारा अली खान के साथ काम किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने लिखा कि वो इस परिवार का दिल जानते हैं।

इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर
करण जौहर ने लिखा, “मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं। उनके साथ अलग-अलग लेवल पर काम किया है। अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘शानदार’, ‘2 स्टेट्स’, सैफ के साथ ‘कल हो ना हो’ से लेकर ‘कुर्बान’ और सारा के साथ ‘सिम्बा’ और उसके बाद और भी बहुत कुछ ( जो आने वाला है)। मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं। फिल्में उनके खून, उनके DNA और उनके जुनून में हैं। हम टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया के सामने लाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।” उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि जल्द ही इब्राहिम स्क्रीन पर नजर आएंगे।

Share:

Prayagraj: Five major changes in protocol after stampede in Maha Kumbh, know...

Thu Jan 30 , 2025
Prayagraj/Lucknow. After the stampede and deaths of devotees on the Sangam coast in Prayagraj Maha Kumbh, the administration has taken strict steps and made five major changes. Now the entire fair area has been declared a no-vehicle zone, so that no vehicle of any kind will be allowed inside. Entry of all types of vehicles […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved