मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। अब वो एक और स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि जल्द ही उनका टैलेंट स्क्रीन पर नजर आएगा। तस्वीरें शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि इब्राहिम की मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की है।
View this post on Instagram
सैफ अली खान के बारे में क्या बोले करण जौहर
इसके बाद करण जौहर ने सैफ अली खान से अपनी पहली मुलाकात की बात की। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने सैफ अली खान परिवार से अपनी दोस्ती की बात की। उन्होंने लिखा कि वो इस परिवार को 40 साल से जानते हैं। उन्होंने लिखा कि उन्होंने सैफ कि उन्होंने अमृता, सैफ अली और सारा अली खान के साथ काम किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने लिखा कि वो इस परिवार का दिल जानते हैं।
इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर
करण जौहर ने लिखा, “मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं। उनके साथ अलग-अलग लेवल पर काम किया है। अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘शानदार’, ‘2 स्टेट्स’, सैफ के साथ ‘कल हो ना हो’ से लेकर ‘कुर्बान’ और सारा के साथ ‘सिम्बा’ और उसके बाद और भी बहुत कुछ ( जो आने वाला है)। मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं। फिल्में उनके खून, उनके DNA और उनके जुनून में हैं। हम टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे मैं दुनिया के सामने लाने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।” उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि जल्द ही इब्राहिम स्क्रीन पर नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved