• img-fluid

    Karan johar की सिरीज़ ने उजागर किया Sohail Khan की शादी का सच

  • December 03, 2020

    मुंबई।शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म (Digital Platform) नेटफ़्लिक्स पर करणजौहर के शो “Fabulous Lives of Bollywood Wives” की लॉंचिंग हुई ,जिसके मुख्य कलाकार है महीप कपूर,नीलम कोठारी सोनी,भावना पांडे और सीमा खान।
    शो की कहानी के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मशहूर एक्टर सोहेल खान जो कि सीमा खान के पति है वो दोनो शादी के लगभग 22 साल बाद भी एक छत के नीचे साथ नहीं रह रहे है।
    शो के पहले ही एपिसोड में बताया गया कि सोहेल सीमा के घर आते है ,तो वो कहती है अच्छा तो सोहेल आया है? इसका क्या मतलब हुआ? फिर किसी एक और एपिसोड में उन्हें ये कहते हुए सुना गया कि मैं उसको ज़्यादा देख नहीं पाती हूँ वो अपने पिता के घर में रहता है,यहाँ तो बस कभी आता है और सोता है।शो में इस तरह के बयान लोगों को परेशान कर रहे है।
    वैसे भी ऐसी बातें सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तूल पकड़ लेती है जैसे कि ट्विटर (Twitter) पर इस पर बहस चालू हो चुकी है की आख़िर सच क्या है? लोगों के मन में सवाल है की शादीशुदा होने के बाद भी साथ क्यूँ नहीं रह रहे? या फिर क्या ये नया कोई आधुनिक तरह से शादी शुदा होने का तरीक़ा है ।कोई बोल रहा है कि यदि ऐसा सच है तो फिर ये बॉलीवुड वाइव्ज़ जैसे शो में कास्ट कैसे की गयी जब ये साथ ही नहीं रहती तो?
    माना जाता है कि एक बार 2017 में भी इनके अलग होने की ख़बर थी पर इस बारे में आज तक दोनो ने कुछ भी नहीं कहा है
    और ये भी सच ही है कि अभी उठ रही बातों पर भी दोनो में से किसी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है ऐसे में ये मान पाना अभी सम्भव नहीं है।
    और हाँ इसी शो के दौरान सीमा ने ये भी कहा कि मैं सोहेल से हमेशा प्यार करती हूँ वो एक बहुत ही शानदार पिता है।हमारा परिवार सबसे अच्छा है। सीमा ने आगे ये भी कहा जैसे -जैसे आप बड़े होते हो आपका रिलेशन भी और सुलझता चला जाता है और मुझे उसका कोई ग़म नहीं की वो पहले कैसा था।
    सीमा पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) है और उनका खुद का एक कपड़ों का ब्रांड लेबल है। उनकी शादी 1998 में हुई थी और और उनके और सोहेल के दो बेटे है ।

    Share:

    द्वारकापुरी में सूचीबद्ध अपराधी पति-पत्नी का मकान ढ़हाया

    Thu Dec 3 , 2020
    – कार्रवाई से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन काम नहीं आए – अपराधी अलका पर भी 12 से ज्यादा प्रकरण, महीनेभर पहले जमानत पर छूटी – पति अशोक पर भी 18 से ज्यादा मामले, एक हत्याकांड में भी रहा है आरोपी इन्दौर। आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने द्वारकापुरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved