मुंबईः इंडियन आइडल 12 (Indian Idol) के रविवार के एपिसोड में निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जिनकी मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं. करण जौहर दानिश की परफॉर्मेंस से काफी खुश भी नजर आए. दानिश की परफॉर्मेंस से वह इतने खुश हो गए कि उन्होंने दानिश को अपने प्रोडक्शन हाउस के अपकमिंग प्रोजेक्ट में गाने का मौका भी दे दिया. इस बीच उन्होंने कंटेस्टेंट्स से बात की और अपनी फिल्मों और खुद से जुड़े कई किस्सों के बारे में भी बताया.
शो में करण जौहर अपनी एक गलती का भी खुलासा करते भी दिखे, जो कि एक्टर रणवीर सिंह से जुड़ी हुई थी. इस बारे में बात करते हुए करण जौहर ने बताया कि रणवीर सिंह को देखकर उनका पहला रिएक्शन कैसा था. करण जौहर बताते हैं, ‘एक दिन आदित्य चोपड़ा मेरे पास आए और कहा कि वह फिल्म बैंड बाजा बारात बना रहे हैं. तो मैंने कहा अच्छा एक्टर कौन है. इसके बाद उन्होंने मुझे टेबल टेनिस की ओर इशारा करते हुए कहा, वहां जो लड़का खड़ा है उसे देख रहे हो. मैंने कहा, हां देख लिया, काफी गुड लुकिंग है. इसके बाद वह कहते हैं, उसके बगल में जो खड़ा है वो.’
करण जौहर आगे कहते हैं, ‘उसे देखते ही मैंने कहा- क्या तुम पागल हो गए हो. तुम्हारी फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. यह मैंने इसलिए कहा, मुझे उनके लुक्स पसंद नहीं आए. इसके बाद आदित्य ने कहा कि चलो तुम्हें उसका ऑडिशन दिखाता हूं. जब उन्होंने मुझे रणवीर का ऑडिशन दिखाया तो मैं हैरान रह गया. उस दिन मुझे समझ आया कि एक्टिंग क्या होती है. लुक्स ही सब कुछ नहीं होता.’ वहीं करण जौहर ने शाहरुख खान को लेकर भी एक किस्सा शेयर किया.
शाहरुख के बारे में बात करते हुए करण जौहर कहते हैं, ‘जब मैं 15 साल का था, उस समय इंद्रधनुष आता था. उसमें मैं डोडो का किरदार निभाता था. एक दिन जब मैं सेट पर गया तो एक शख्स को देखा. वह क्रॉसवर्ड में बिजी था. काफी देर बैठे रहने के बाद शो के डायरेक्टर आए तो उस शख्स ने उनसे शो करने से इनकार कर दिया. डायरेक्टर ने कहा कि तुम इतनी देर तक इनकार करने के लिए बैठे रहे तो उन्होंने कहा, मुझे आपके यहां की चाय पसंद है और मुझे क्रॉसवर्ड भी पूरा करना था. यह शख्स शाहरुख खान थे. मुझे उस समय भी ऐसा ही लगा कि ये कैसे स्टार बनेगा. लेकिन, आज वह सुपर स्टार हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved