मुंबई (Mumbai)। करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए हैं। करण बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर (Popular Director and Producer) के तौर पर जाने जाते हैं। वह अकेले हैं और सात साल पहले सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। उनके बच्चों के नाम यश और रूही हैं। करण से अक्सर उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर ने अपनी निजी जिंदगी पर कमेंट किया है। चालीस की उम्र में उन्हें भी एक पार्टनर की जरूरत महसूस हुई, लेकिन पचास पार करने के बाद करण ने पार्टनर की तलाश बंद कर दी। करण ने इस इंटरव्यू में कहा कि इसके पीछे कई कारण हैं।
करण जाैहर के काम की बात करें तो उनकी सात साल के लंबे ब्रेक के बाद पिछले साल फिल्म रिलीज हुई। उन्हाेंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बतौर निर्देशक वापसी की थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई से पर्दे पर आएगी। इसमें विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved