• img-fluid

    एक्टर्स की पोल खोलने फिर से आ रहे हैं करण जौहर, जल्द शुरू होगा ‘कॉफी विद करण’

  • April 27, 2022

    नई दिल्ली: मनोरंजन जगत के विवादित शोज में से एक ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. यानी शो में एक बार फिर बड़े-बड़े सेलेब्स आकर पोल-पट्टी खोलेंगे, जो फिर बाद में सुर्खियां बटोरेंगे. अगर आप भी इस शो के पक्के वाले फैन है तो आपका इंतजार बस खत्म ही होने वाला है.

    2020 में ऑफ एयर हुआ था शो
    डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) का सबसे पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) के लिए कहा जाता है कि ये इंडिया का बेस्ट चैट शो है, जिसमें सेलिब्रिटीज के साथ खुद करन चैट करते है और उनकी पोल भी खोलते है. इस शो कई नामी सेलेब्स तक हिस्सा ले चुके है. बता दें कि 2020 में ‘कॉफी विद करण’ ऑफ एयर हो गया था.

    लेकिन अब खबर आ रही है करन इस शो को दोबारा लेकर आ रहे है. पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो करन और उनकी टीम ने ‘कॉफी विद करण’ कर के नए सीजन की शूटिंग शुरू करने की तैयारी भी कर ली है. खबर हैं कि करन इस शो की शूटिंग अगले महीने शुरू कर सकते है. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग में बिजी है.


    अगले महीने शुरू होगी शूटिंग
    आपको बता दें कि करन जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी है. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी लीड रोल में है. फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो करन मई तक करन इस फिल्म के काफी बड़े हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे.

    इस फिल्म के एक शेड्यूल के रैपअप के बाद वे अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर काम शुरू करेंगे. इस शो की प्लानिंग औप प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है. उनकी टीम मई के बीच में शो की शूटिंग शुरू कर देंगी. शो के स्टार नेटवर्क पर जून महीने से ऑन एयर होने की उम्मीद है. शो का पहला गेस्ट कौन होगा, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

    ‘कॉफी विद करण’ का 7वां सीजन
    आपको बता दें कि खबरें है कि ये सीजन स्टार-स्टडेड सीजन होने जा रहा है. इसमें करीब-करीब पूरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करन के साथ कॉफी टेबल पर चैट करते नजर आएंगे. इस बार के सातवें सीजन में अक्षय कुमार, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, न्यूली वेड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी कॉफी विद करन सीजन 7 में शादी के बाद पहली बार साथ दिखाई देंगे.

    Share:

    डाडा जलालपुर में हिंदू महापंचायत पर रोक, अब तक 9 गिरफ्तार

    Wed Apr 27 , 2022
    रुड़की । रुड़की (Rudaki) के पास डाडा जलालपुर (Dada Jalalpur) में बुधवार को प्रस्तावित हिंदू महापंचायत (Hindu Mahapanchayat) पर जिला प्रशासन ने रोक (Ban) लगा दी है, जिसके बाद यहां टकराव के हालत बन गए हैं (Have become Confrontational) । इसे देखते हुए यहां भारी पुलिस बल तैनात है (Heavy Police Force is Deployed),अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved