• img-fluid

    Karan Deol दूल्हा बन पहुंचे Drisha Acharya के घर, पापा सनी और चाचा बॉबी-अभय बने बाराती

  • June 18, 2023

    मुंबई: सनी देओल के बेटे करण देओल आज यानी 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वह अपने घर से बारात लेकर निकल चुके हैं. देओल परिवार में शादी का जोश जोरों पर है. करण की शादी का वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में करण को घोड़ी पर सवार देखा जा सकता है. वहीं, सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल को पगड़ी पहने देखा जा सकता है. वहीं देओल परिवार की बहुएं भी सजी-धजी दिखीं. करण की शादी से उनके दादा और एक्टर धर्मेंद्र देओल भी काफी खुश दिखें.

    करण देओल की बारात में धर्मेंद्र को बारातियों के बीच झूमते हुए देखा गया. ऐसा लगता है कि यह देओल्स फैमिली के लिए एक भव्य सेरेमनी हो रही है. क्योंकि देओल परिवार की सबसे कम उम्र के मेंबर्स में से एक की शादी हो रही है. पैपराजी विरल भयानी ने करण देओल की शादी के वीडियोज शेयर किए हैं.


    पहले वीडियो में देखा जा सकता है बॉबी, सनी और अभय को पगड़ी पहने हुए हैं और दृशा के घर पहुंचे. दूसरे वीडियो में करण को घोड़ी पर उतरते हुए और शादी वाली जगह पर जाते हुए देखा जा सकता है. तीसरे वीडियो में सनी करण को लेकर जाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, धर्मेद्र और बॉबी देओल ढोल की धुन पर नाचते दिख रहे हैं.

    करण देओल और दृशा आचार्य की शादी कई दिनों के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद हो रही है. शुक्रवार की रात देओल फैमिली के घर पर प्री-वेडिंग फंक्शंस का आयोजन हुआ. संगीत समारोह में करण और दृशा ने अपनी झलक दिखाई थी. आज दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. करण और दृशा की शादी में परिवार और करीबी लोग शामिल हुए हैं.

    बता दें करण देओल और दृशा आचार्य कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. करण एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं, जबकि दृशा दुबई में काम करती हैं. करण और दृशा शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिलह होंगी.

    Share:

    मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से शुरू होंगे 1-5वीं क्लास के स्कूल, साथ ही सरकार ने किए ये बदलाव

    Sun Jun 18 , 2023
    भोपाल: भीषण गर्मी का कहर देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को देर से खोलने का फैसला किया है. सरकार फैसले के मुताबिक, पांचवीं तक के स्कूल 1 जुलाई से शुरू होंगे. कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह ही लगाई जाएंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved