img-fluid

कराची : उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी इंटर परीक्षा में आया प्रथम, इनाम में मांगी यह अनुमति

January 26, 2022

कराची । पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में हत्या (Murder) के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे सैयद नसीम शाह (Syed Naseem Shah) का सपना तब पूरा हुआ, जब उनकी मां जेल में बेटे से मिलने पहुंची. दरअसल, शाह को यह इनाम इंटर की परीक्षा में टॉप करने पर मिला है. परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के बाद जेल अधिकारियों ने शाह को अपनी मां से मिलनी की विशेष अनुमति दी थी. फिलहाल, शाह की तरफ से की गई एक अपील सिंध हाईकोर्ट में लंबित है. इसके अलावा वे राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से माफी की अपील भी कर चुके हैं.


35 वर्षीय शाह की मां ने अपने बेटे से मिलने से इनकार कर दिया था. लेकिन सोमवार को वे कराची स्थित सेंट्रल जेल पहुंची. शाह ने बीते साल कराची में निजी छात्रों के बीच इंटर की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे. वहीं, आगे की पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ पाकिस्तान की तरफ से उन्हें 1 लाख पाकिस्तानी रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है.

जेल के उपाधीक्षक सईद सुमरू बताते हैं, ‘शिक्षा में उपलब्धियों के चलते हमनें उन्हें उनकी मां के साथ मुलाकात की विशेष अनुमति दी थी.’ उन्होंने बताया कि शाह ने अपने अनुरोध किया था कि वे अपनी मां और बहन से मुलाकात करने चाहते हैं. सुमरू ने कहा, ‘वह बहुत ही भावनात्मक पर था क्योंकि वे रो रहे थे और एक दूसरे को गले लगा रहे थे और वह अपनी मां के पैरों में गिरकर उससे माफी मांग रहा था.’

समाचार एजेंसी तरफ से जेल अधिकारियों को ई-मेल किया गया था. जिसके जवाब में शाह ने बताया, ‘मेरे जो बुजुर्ग जेल साथी पढ़ने के शौकीन हैं, उन्होंने मुझे परीक्षा में बैठने के लिए प्रेरित किया और तैयारी में भी मदद की.’ साल 2010 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के आरोप में शाह को साल 2018 में 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.

सुमरू का कहना है कि शिक्षा में उपलब्धियों, अच्छे बर्ताव और रक्तदान और साथ ही कैदी के रूप में ट्रायल में बिताए गए समय के चलते शाह 6 सालों में रिहा हो सकते हैं. सीए स्कॉलरशिप के लिए शाह को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी, लेकिन उनका कहना है कि वे ऐसा कर सकते हैं.

Share:

इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना ब्लास्ट : दुबई जाने वाले 110 यात्रियों में से 15 निकले कोरोना पॉजिटिव

Wed Jan 26 , 2022
पॉजिटिव आने के बाद रिपोर्ट से असंतुष्ट यात्रियों ने किया हंगामा सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंपा, टीम लेकर जाएगी कोविड केयर सेंटर इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आज सुबह कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast) हुआ। इंदौर से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved