नई दिल्ली (New Delhi) । कॉमेडियन कपिल शर्मा(Comedian Kapil Sharma) एक बार फिर से अपने धमाकेदार कॉमेडी शो(explosive comedy show) ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (‘The Great Indian Kapil Show’)के साथ लौटे हैं। इस शो के शुरू होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसा हो भी क्यों ना इस बात शो में सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जो लौटेहैं।लेकिन इस बार कपिल शर्मा टीवी पर नहीं बल्कि सबसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में गिने जाने वाले वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल NETFLIX पर अपने शो The Great Indian Kapil Show लेकर आए हैं। ऐसे में कल इसका पहला एपिसोड सामने आ चुका है। कपिल के इस शो के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की। वहीं, कपूर फैमिली ने अपने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। ऐसे में रणबीर ने अपनी शादी की ‘जूता चुराई’ रस्म का भी जिक्र किया।
‘जूता चुराई’ रस्म में रणबीर ने दिए थे इतने रुपये
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दौरान कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से पूछा, ‘उनकी शादी में ‘जूता चुराई’ रस्म के दौरान आलिया की बहन को लाखों रुपये देने की अफवाहें हैं क्या ये सच थीं। इस पर रणबीर ने कहा, ‘नहीं, यह सच नहीं है।’ इसके बाद रणबीर की मां नीतू सिंह ने कहा, ‘हमने उन्हें कुछ नकद राशि दी थी।’ इसी वक्त रणबीर को याद आया कि रस्म के अनुसार, ‘आलिया की बहन ने हमसे ‘जूता चुराई’ के दौरान कुछ लाख की डिमांड की थी, हालांकि बाद में उन्होंने कुछ हजार तक कम दिया था।
सुनकर अर्चना हुई हैरान
रणबीर कपूर की बात सुनकर शो की होस्ट अर्चना पूरन सिंह हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, ‘हजारों में बस, इतना कम।’ उनकी बात सुनकर एनिमल स्टार ने कहा, ‘हां, शादी घर पर हुई। जूते अभी भी घर पर होंगे। अगर आप चाहें तो उन्हें ले लें।’ ये सुनते ही सभी हंसने लगते हैं। बता दें कि इसके अलावा नीतू कपूर ने बेटे रणबीर को लेकर कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। शो का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved