मुंबई: हमेशा लोगों को हंसाने वाले, अपने जबरदस्त कॉमिक अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के जरिए लोगों को एंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ज्विगाटो को लेकर खबरों का हिस्सा हैं. फूड डिलीवरी बॉय की कहानी पर बेस्ड यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
अब कपिल शर्मा की फिल्म के कलेक्शन पर कमाल राशिद खान उर्फी केआरके ने टिप्पणी की है, जो बॉलीवुड के खिलाफ अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ऐसा दावा किया है कि मंगलवार को ज्विगाटो सिर्फ 7500 रुपये की ही कमाई कर पाई है.
केआरके ने ट्वीट में क्या लिखा?
केआरके ने अपने ट्वीट में और लिखा, “कपिल शर्मा ने इतिहास बनाया है. उसकी फिल्म मंगलवार को 7500 रुपये ही कलेक्ट कर पाई. पूटी टीम को बहुत बहुत मुबारकबाद.” अब केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kapil Sharma has created the history. His film #Zwigato collected Rs.7500 on Tuesday (Today)! Huge congratulations to entire team.🤪😁😁
— KRK (@kamaalrkhan) March 21, 2023
कपिल को कहा था डी-ग्रेड एक्टर
केआरके को इसी तरह के ट्वीट्स के जरिए फिल्म सितारों के खिलाफ कमेंट करने के लिए जाना जाता है. कपिल को लेकर इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था और कपिल को डी-ग्रेड एक्टर बताया था. केआरके ने कहा था कि लोग उनसे कपिल की फिल्म का रीव्यू करने को कह रहे हैं, लेकिन वो डी-ग्रेड एक्टर की सी-ग्रेड फिल्मों का रीव्यू नहीं करते हैं.
Many people are asking me to review Kapil Sharma film #SharamKaro. Dear people, I’m really sorry to say that I can’t review this film. Because I don’t review C grade films of D grade actors.
— KRK (@kamaalrkhan) March 19, 2023
ऐसा ट्वीट करने को लेकर कपिल शर्मा के फैंस ने केआरके को जमकर ट्रोल किया था. हालांकि ट्रोलिंग का उनपर कोई भी असर नहीं होता है और वो इस तरह के ट्वीट्स करते रहते हैं. बता दें, ज्विगाटो को डायरेक्शन नंदिता दास ने किया है. फिल्म को मिले रीव्यू मुताबिक कपिल ने इसमें अच्छा अभिनय किया है, हालांकि कहानी थोड़ी कमजोर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved