नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दो बच्चों के पिता हैं। कुछ दिनों पहले ही वो दूसरी बार एक बेबी बॉय (Baby Boy) के पापा बने। ऐसे में इस बार का फादर्स डे उनके लिए काफी खास रहा। उन्होंने अपने दोनों बेबीज के साथ फादर्स डे मनाया, साथ ही कपिल शर्मा ने अपने फैंस को भी सरप्राइज दिया। कपिल के फैंस इस सरप्राइज को देखने के बाद काफी उत्साहित हो गए हैं। कपिल शर्मा ने अपने प्यारे से बेटे का चेहरा फैंस को पहली बार दिखाया है।
अनायरा और त्रिशान साथ-साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से एक तस्वीर शेयर कि जिसमें उन्होंने गोद में बेटी और बेटे दोनों को बैठा रखा है, साथ ही वो केक काटते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कपिल ने लिखा, ‘पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ, हैप्पी फादर्स डे।’ तस्वीर में त्रिशान और अनायरा दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं।
नीना-नीति ने किया ये कमेंट नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पोस्ट पर कमेंट करके दोनों बेबीज को आशीर्वाद दिया है. वहीं नीति मोहन (Neeti Mohan) ने कमेंट में लिखा, ‘पाजी अपना जुनियर बिल्कुल आप पर गया है।’ ज्यादातर एक्टर्स ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। कपिल के बेबीज पर वैसे हर कोई फिदा हो गया है. कपिल के बेबीज आपको कैसे लगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।