• img-fluid

    बंद नहीं होगा नेटफ्लिक्स पर ‘कपिल शर्मा का शो’, जल्द लौटेगा दूसरे सीजन के साथ

  • May 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) को लेकर हाल ही में खबर आई कि यह शो बंद हो गया है। अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने इंस्टाग्राम पर केक कटिंग की फोटोज शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा सीजन खत्म। फैंस भी हैरान रह गए कि इतनी जल्दी शो कैसे खत्म हो सकता है। अब कीकू शारदा ने शो के खत्म होने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि टीम ने 1 मई को शो का लास्ट एपिसोड शूट किया।


    पहले से था डिसाइड
    एक रिपोर्ट के मुताबिक कीकू मे कहा कि शो के भले ही अब तक सिर्फ 5 एपिसोड आए हैं, लेकिन अभी 8 और आने बाकी हैं। इसके बाद शो एक ब्रेक पर जाएगा। उन्होंने कहा, हमने 13 एपिसोड किए हैं और शूटिंग खत्म कर दी है। यह शुरू से ही डिसाइड था कि ऐसा होना है। हमने पहले से अगला सीजन प्लान किया हुआ है और वो जल्द आएगा। ज्यादा गैप नहीं होने वाला है।

    टीवी शो लंबा चलता था
    कीकू ने बताया कि टीवी पर शो लंबा चलता था, लेकिन अब वे डिजिटल में शिफ्ट हो गए हैं और इसका अलग फॉर्मैट है। ये गैप ज्यादा बड़ा नहीं बल्कि टेम्पररी है। हम जल्द काम पर लौटेंगे।

    अब तक के एपिसोड
    शो की बात करें तो यह 30 मार्च से शुरू हुआ था। सबसे पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर आए थे। दूसरे एपिसोड में क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर। इसके बाद दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली फिर विकी कौशल आए थे भाई सनी के साथ। वहीं 5वें एपिसोड में आमिर खान आए थे। अब सनी देओल और बॉबी देओल वाला एपिसोड आने वाला है।

    Share:

    अब बढ़ेगा Google का टेंशन, OpenAI ला रहा सर्च इंजन, जानें किस दिन होगा लॉन्‍च

    Fri May 3 , 2024
    नई दिल्‍ली । ChatGPT बनाने वाली कंपनी (company)OpenAI अब सीधे Google को टक्कर देने की तैयारी (preparing to fight)कर रही है। अटलकें हैं कि OpenAI एक बड़ी घोषणा (Announcement)करने की तैयारी(Preparation) कर रहा है और यह संभवतः एक नया सर्च इंजन होगा। सर्च इंजन के मामले में अब तक दुनियाभर में गूगल का वर्चस्व है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved