कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक साथ दो खबरों की पुष्टि की है। द कपिल शर्मा शो के बंद होने की चर्चाओं को लेकर कपिल शर्मा ने कहा है कि वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। इसके अलावा पत्नी की प्रेगनेंसी की भी उन्होंने पुष्टि की है। कपिल शर्मा ने कहा है कि पत्नी का ख्याल रखने के लिए वह घर पर रहेंगे। इसी के चलते वह ‘द कपिल शर्मा शो’ से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
God bless you n your beautiful family 🙏 https://t.co/bod26BnuuT
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
इसी वीक ‘द कपिल शर्मा शो’ के ऑफ एयर होने की खबरें आई थीं। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते कार्यक्रम को मेकर्स ने बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल कोरोना के दौर में कई कार्यक्रमों के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।
हालांकि अब कपिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए कार्यक्रम को ब्रेक दे रहे हैं। माना जा रहा है कि तीन महीने के बाद कपिल शर्मा इस शो में वापस लौटेंगे। उनके साथ इस शो में भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे नजर आते रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved