टेलीविजन का सबसे चर्चित और पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर हफ्ते लोगों को गुदगुदाता है। एक्टर कपिल शर्मा भारत के सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियन्स में से एक हैं। यही वजह है कि इस शो में हर हफ्ते नए- नए मेहमान आते हैं जो कपिल और उनके पूरी टीम के साथ खूब मस्ती करते हैं। इस दौरान कपिल भी कई बातें इन सेलेब्स के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में इस बार इस शो में मेहमान के रूप में अभिनेता और पॉलीटिशियन राज बब्बर और जया प्रदा पहुंचे।
हाल ही में राज बब्बर और जया प्रदा मेहमान बनकर शो में पहुंचे। दोनों की एक फिल्म आ रही है, जिसका प्रमोशन करने वह पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने राज बब्बर से पूछा- रैली में आप स्टेज को पर्सनली चेक करते हैं, स्पीच देने से पहले, क्या यह सच बात है?
यहां तक कि राज बब्बर कहते हैं कि जब मैंने पॉलिटिक्स जॉइन की थी तब कई फैन्स रैली में आते थे। हम उन्हें धक्का तो नहीं दे सकते, जिनमें से कुछ लोग तो स्टेज पर चढ़ जाते थे। स्टेज ज्यादा लोगों को संभाल नहीं सकता है, जिसकी वजह से टूट भी जाता है। इस डर से मैं रैली में आने से पहले स्टेज चैक करता हूं।
इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि हां मैं आपकी इस बात से सहमत हूं, क्योंकि मेरी शादी में ऐसा हुआ था। स्टेज पर कई लोग चढ़ गए थे और मैं कमरे में भाग गया था और बाहर भी नहीं आया था बहुत देर तक।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved