• img-fluid

    कपिल शर्मा को 5 करोड़ का चूना लगा दिया इस आम आदमी ने, जानिए क्या है मामला

  • January 11, 2021

    मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ये कदम उठाया है। साथ ही ये मामला वर्सोवा में फाइल किया गया है।

    दिलीप छाबड़िया ने कपिल शर्मा से 5 करोड़ 70 लाख रुपए ये कहकर ऐंठे थे कि वो उन्हें इंडिया की सबसे बड़ी वैनिटी वैन दिलाएंगे। इसके बाद उन्होंने पार्किंग के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की मांग अलग से की थी।

    कपिल शर्मा ने छाबड़िया को अपनी वेनिटी बैन बनाने के लिए पैसे दिए थे। लेकिन काम पूरा नहीं हुआ और पैसे ले लिए गए। कपिल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से उनकी वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था, लेकिन बावजूद पेमेंट किए जाने के उन्होंने कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की।

    कपिल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिलीप छाबड़िया को साढ़े पांच करोड़ रुपये वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए दिए थे। उल्लेखनीय है कि छाबड़िया पर फर्जी रजिस्ट‌्रेशन को लेकर मामला दर्ज है। गौरतलब है कि, देश के दिग्गज कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुम्बई क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में पहले भी 28 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार कर चुकी है।

    इस दौरान पुलिस ने उनकी महंगी लग्जरी स्पोर्ट्स कार भी जब्त कर ली थी। मुम्बई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के खिलाफ सेक्शन 420,365,467,468,120 (B) 34 एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि दिलीप छाबड़िया एक बड़े कार डिजाइनर हैं। इन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज और बड़े बिजनेसमैन की कार व वैनिटी वैन को डिजाइन किया है। दिलीप ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान कार व वैनिटी वैन डिजाइन की है। दिलीप ने अजय देवगन की फ़िल्म टार्जन: द वन्डर कार की भी कार डिजाइन की थी।

    Share:

    क्या राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, लेटेस्ट ट्वीट से फैंस लगा रहे कयास

    Mon Jan 11 , 2021
    फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का चर्चा में रहना कोई नई बात नहीं हैं। अब कंगना अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। कंगना के इस ट्वीट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि कंगना शायद राजनीति में कदम रख सकती हैं। अपने इस लेटेस्ट ट्वीट में कंगना ने लिखा -”एक दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved