नई दिल्ली (New Delhi) । कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अपने शो से जनता को लगातार हंसाते एक दशक से ज्यादा समय बीत गया है. इस सफर में उन्होंने एक चैनल से दूसरे चैनल और अब टीवी से ओटीटी (OTT) तक का सफर तय किया है. मगर जनता कपिल के साथ लगातार बनी रही और इसी तरह उनके शो पर बने रहे कीकू शारदा (Kiku Sharda).
कपिल के साथ मिलकर कीकू ने लगातार जनता को कॉमेडी का सॉलिड डोज देना जारी रखा है. अब जब कपिल का शो नेटफ्लिक्स के जरिए 190 से ज्यादा देशों में जा रहा है, तब भी कीकू उनके साथ हैं और अब अलग-अलग किरदारों के साथ शो पर शेफ धनिया लाल का किरदार निभाते दिखते हैं. अब कीकू ने शो और कपिल शर्मा को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि कपिल की लीडरशिप कमाल की है. वो मौका आने पर अपने टीम मेंबर्स को चमकने देते हैं और खुद पिछली सीट पर बैठ जाते हैं.
कपिल के साथ बहुत कंफर्टेबल है रिश्ता
कनेक्ट एफ.एम. कनाडा के साथ एक बातचीत में कीकू से पूछा गया कि जब टीम के मेंबर्स एक दूसरे पंच मारते हैं तो कहीं पर किसी का ईगो कभी बीच में नहीं आता? तो कीकू ने कहा कि कपिल हमेशा उनके आईडिया से कंफर्टेबल रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘स्क्रीन पर भी जब आप मुझे कपिल पर कोई करारा जोक मारते देखते हैं तो कपिल उससे बहुत कम्फर्टेबल होते हैं. हमारा रेपो बहुत कम्फर्टेबल है. वो मुझे जानते हैं, हम कई सालों से साथ काम कर रहे हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.’
कीकू ने बताया कि बहुत लोग उन्हें आकर कहते हैं कि वो अपना शो शुरू कर दें, मगर उन्हें नहीं पता कि एक शो चलाने में कितना काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो 10-15 मिनट के एक्ट के लिए कैरेक्टर्स और ह्यूमर पर बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन कपिल को जो काम करना पड़ता है वो बहुत ज्यादा भारी है. उन्होंने कहा, ‘कपिल को एक पूरा एपिसोड करना पड़ता है जो एक-डेढ़ घंटे चलता है, गेस्ट से बात करते हुए. और उसमें भी एक लाइन है जो क्रॉस नहीं करनी होती. जब जरूरत हो तो आपको ह्यूमर भी लाना पड़ता है और जब जरूरत पड़ती है तो बैक सीट भी लेनी पड़ती है. कपिल ये बहुत आसानी से करते हैं. ये आसान काम नहीं है. और ये उतना आसान नहीं है जितना लगता है.’
ईगो की लड़ाई में डूबते हैं शोज
कीकू ने कहा कि कपिल जो करते हैं वो एक बहुत सिक्योर आदमी ही कर सकता है. कई बार जब वो परफॉर्म कर रहे होते हैं तो कपिल सोफे के पीछे खड़े हो जाते हैं ताकि उन्हें पूरा स्टेज मिल सके. कीकू ने कहा, ‘हमने ये फॉर्मेट 2013 में शुरू किया था और ये अभी भी कामयाब है. सबको पता होता है क्या हो रहा है और सब अपने फील्ड में अच्छा कर रहे हैं. ये एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन है. ईगो की लड़ाई की वजह से बहुत से शोज खत्म हो जाते हैं. हम अपने 11वें साल में अभी भी बने हुए हैं इसका मतलब कुछ तो है जो काम कर रहा है.’
सुनील ग्रोवर, जो बीच में कपिल के शो से अलग हो गए थे, फिर से उनके साथ लौट आए हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 6 साल बाद कपिल और सुनील को साथ लेकर आया है. कपिल से अलग रहने के दौर में सुनील ग्रोवर ने अपना शो भी शुरू किया था, जो बहुत नहीं चला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved