img-fluid

कपिल शर्मा को बड़े भाई पर है गर्व, जानिए क्या करते है ऐक्टर के बड़े भाई

January 08, 2022

नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक ऐसा नाम हैं जिसे पूरे देश में हर कोई जानता है. इनकी कॉमेडी (comedy) के तो करोड़ो फैंस (Millions of fans) हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma)के बड़े भाई आखिर क्या करते हैं? कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लंबे समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. यह शो हमेशा टीआरपी की रेस में अपनी जगह बनाए रखता है. कपिल ने इस शो से बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है जिसके चलते उनकी पहचान घर-घर हो गई है. कपिल के इस शो में बॉलीवुड के नामी एक्टर और एक्ट्रेस अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा के बड़े भाई क्या करते हैं?



कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के भाई ऐसा काम करते है जिसके चलते खुद कपिल शर्मा को भी अपने भाई पर गर्व है. कॉमेडियन के भाई एक ऐसे पद पर है जिनकी कपिल शर्मा ही नही बल्कि पूरा देश इज्जत करता है. एक्टर के एक ही भाई हैं जो कि उम्र में उनसे बड़े हैं और उनका नाम अशोक शर्मा (Ashok Sharma) है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के भाई अशोक शर्मा अमृतसर पुलिस में है वो भी हेड कॉन्स्टेबल के पद पर है. यही कारण है कि उन्हें पूरा अमृतसर जानता है. एक सुरक्षाकर्मी के तौर पर कपिल शर्मा अपने भाई पर काफी गर्व करते है. आपको बता दें कि कपिल शर्मा का पिता भी पुलिस में ही थे और उनकी मृत्यु के बाद पिता का पद कपिल के बड़े भाई को मिला था.

Share:

पहली बार अदालत ने संस्कृत में पारित किया फैसला

Sat Jan 8 , 2022
झांसी। पुन: श्रवणाय अवसरं विधाय गुणदोषयोश्च विचार्य एकमासाभ्यंतरं निस्तारण करणीयम’, संस्कृत भाषा के शब्दों का झांसी कमिश्नर की अदालत के 110 साल के इतिहास में पहली बार इस्तेमाल शुक्रवार को हुआ। बता दें कि देववाणी (Devvani) के संवर्धन के लिए मंडलायुक्त डॉ. अजय शंकर पांडेय (Divisional Commissioner Dr. Ajay Shankar Pandey) ने अनूठी पहल करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved