img-fluid

कपिल शर्मा को उल्टा पड़ गया मोहम्मद कैफ से मजाक, सहवाग बोले- गलत आदमी से ले लिया पंगा

September 26, 2021

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एपिसोड में नजर आए। शो के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की और इसके साथ ही कई मजेदार किस्से भी शेयर किए। शो के दौरान सहवाग और कैफ ने जमकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की क्लास भी लगाई। शो के दौरान कपिल ने कैफ को बताया कि शो 2013 से चल रहा है और पूछा कि आखिरकार शो में आने में उन्हें इतना समय क्या लगा। इस पर कैफ ने कपिल शर्मा के जमकर मजे लिए।

कपिल शर्मा ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) से कहा, ”आपको शो का रास्ता नहीं पता था या किसी ने आपको नहीं बताया कि आप इतने लोकप्रिय हैं कि आप शो में आ सकते हैं? इस पर मोहम्मद कैफ ने कपिल शर्मा की बोलती बंद करते हुए कहा, ”मैं कपिल को उनके शो के हिट होने से पहले से जानता हूं। शो के लोकप्रिय होने के बाद हम मिले और बातचीत की, लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी शो में आमंत्रित नहीं किया।” इस पर वीरेंद्र सहवाग के कपिल शर्मा को कहा, ”गलत आदमी से पंगा ले लिया।”
‘कैसे-कैसों को दिया है’, जब सहवाग ने यह गाना गाकर कैफ के सलेक्शन पर मारा था ताना

शो के दौरान वीरेंद्र सहवाग भी कपिल शर्मा की टांग खींचते हुए दिखाई दिए। जब कपिल ने शो के दौरान बताया कि सचिन तेंदुलकर वीरेंद्र सहवाग को खाने के लिए केला देते थे, ताकि वह कुछ देर के लिए चुप हो सकें। इस पर सहवाग वहां रखा केला कपिल शर्मा को ही देने लगते हैं।



कपिल शर्मा ने दोनों खेल सितारों के कुछ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) भी निकाले। तस्वीरों में से एक में मोहम्मद कैफ को एक फ्लाइट में ऐश्वर्या राय के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। इस पोस्ट का कैप्शन था- एक अद्भुत व्यक्ति के साथ सुखद बातचीत। कपिल ने उन्हें पोस्ट पर एक फैन की टिप्पणी दिखाई। इस फैन ने पोस्ट पर लिखा था- ऐश्वर्या जी ध्यान रखना… ये फील्डिंग में कुछ ज्यादा ही अच्छे हैं। इस कमेंट पर पढ़ने के बाद कैफ कुछ शर्मिंदा से नजर आए।

दोनों ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के समय से कहानियों का आदान-प्रदान भी किया। ऐसा ही एक किस्सा था, जब कैफ और युवराज सिंह को एक सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए चुना गया जबकि सहवाग को बाहर कर दिया गया। कैफ ने बताया कि इस पर सहवाह उनपर कस कर रहे थे और गा रहे थे- कैसे-कैसों को दिया है… ऐसे वैसों को दिया है… हमको भी तो लिफ्ट करा दे। ”

Share:

Mohammed Shami की पत्नी ने छोटी निक्कर पहनकर मचाया हंगामा, लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट्स

Sun Sep 26 , 2021
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव (Active) रहती हैं. हसीन जहां (Hasin Jahan) इंस्टाग्राम (Instagram) पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved