• img-fluid

    Kapil Sharma ने Sunny Leone के साथ किया फ्लर्ट, शादी को लेकर कही ये मजेदार बात

  • January 04, 2022

    डेस्क। ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का पॉपुलर चैट शो है, जिसमें हर हफ्ते फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे आते हैं और अपनी फिल्मों और गानों का प्रमोशन करते हैं। इस दौरान कपिल शर्मा सितारों के साथ मस्ती मजाक में ढेर सारी बातें करते हैं। इस शो के जरिए ही कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कॉमेडियन अपने शो में आने वाली फीमेल स्टार्स के साथ फ्लर्ट करने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं।

    इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी नजर आएंगी और उनके साथ भी कपिल शर्मा फ्लर्ट करते हुए दिखाई देंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी के साथ मिक्का सिंह, तोशी साबरी और शरीब साबरी शानदार एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी यहां पर अपने सॉन्ग ‘पनघट’ का प्रमोशन करने आए हैं।


    वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सनी लियोनी से बात करते हुए कहते हैं, ‘आपसे आज बहुत दिनों बाद मुलाकात हो रही है।’ इस पर सनी कहती हैं, ‘मुझे पता है आप मुझे कभी कॉल ही नहीं करते हैं। हाय भी नहीं बोलते कुछ भी नहीं।’ सनी लियोनी की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है और कपिल शर्मा भी शांत रह जाते हैं।

    https://youtu.be/k2nCeWZewcA

    इसके बाद कपिल शर्मा मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, ‘मैंने तुम्हारे फोन नंबर का इंतजार करते-करते ही शादी की है।’ कपिल की ये बात सुनने के बाद सभी हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल मिक्का सिंह पर भी एक जोक मारते हैं। कपिल मिक्का सिंह को सनी लियोनी के साथ देखकर कहते हैं, ‘मैंने पहली बार मिक्का सिंह को दलेर पाजी (दलेर मेहंदी) के साथ देखा था। वो दिन है और आज का दिन है। इसके बाद मैंने कभी इन्हें पाजी के साथ नहीं देखा। हमेशा ही मैं इन्हें लड़कियों के साथ देख रहा हूं।’

    कपिल की इस बात पर मिक्का सिंह कहते हैं, ‘बड़े लोगों की सिक्योरिटी फीमेल की होनी चाहिए। ताकि अगर मैं किसी और लड़की के पीछे जाऊं, तो मेरी लड़कियां मुझे बोले ऐसे मत करो।’ मिक्का सिंह के जवाब पर हर किसी की हंसी छूट जाती है। कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Share:

    इंदौर-भोपाल, रीवा मेडिकल कॉलेज में होगा कैंसर का आधुनिक इलाज

    Tue Jan 4 , 2022
    भोपाल।  मध्यप्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) की महत्वपूर्ण बैठक में भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और रीवा (Rewa) मेडिकल कॉलेज (Medical College) में कैंसर मरीजों (Cancer Patients) को लीनियर एक्सीलेटर (Accelerator) की सुविधा दी जाएगी। इसके पहले यहां अस्पताल में कैंसर मरीजों का इलाज कोबार्ट मशीन (Cobart Machine) से किया जाता था, जो कि उपचार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved