• img-fluid

    Kapil Sharma फिर बने पापा, आज सुबह आया नन्हा मेहमान

  • February 01, 2021

    मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं। आपको याद दिला दें कि कपिल शर्मा ने साल 2018 द‍िसंबर में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड ग‍िनी चतरथ से शादी की थी। कपिल और गिन्नी की पहली संतान बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) है। कॉमेडी किंग Kapil Sharma ने इस खुशखबरी को खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने tweet मे लिखा ‘नमस्कार हम आज सुबह एक बेबी बॉय पाकर धन्य हुए, भगवान की कृपा से बेबी और मां दोनों ठीक हैं, आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आशीर्वाद और प्रार्थनाएं, हम  आप सभी को प्यार करते हैं.’ कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर बधाइयां का सिलसिला शुरू हो चुका है।

    उन्होंने इस प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा था, हालांकि इसका पता कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, कपिल की पत्नी को एक बेबी बंप के दिखने पर पता चला था।



    हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ट्व‍िटर पर अपने फैंस से #AskKapil सेशन के जरिए द‍िल की बातें कीं थी । जिसमे फैन के सवाल का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने खुद इस बात का खुलासा किया था। एक फैन ने जब #AskKapil सेशन में कपिल से पूछा था कि वो अपना ये The Kapil Sharma Show क्‍यों बंद कर रहे हैं? तब कपिल ने इसका जवाब देते हुए लिखा था, ‘क्‍योंकि मुझे अपने दूसरे बच्‍चे के स्‍वागत के लिए अपनी पत्‍नी के साथ घर में समय ब‍िताना है.’

    Share:

    एक साल से गायब हैं तानाशाह Kim Jong-Un की पत्नी Ri Sol-Ju

    Mon Feb 1 , 2021
    प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-Un) की पत्नी पिछले एक साल से लापता बताई जा रही हैं. उन्हें आखिरी बार सार्वजानिक रूप से 25 जनवरी 2020 को देखा गया था. री सोल जू (Ri Sol-Ju) के इतने लंबे समय से गायब रहने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved