डेस्क। देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा का मजेदार अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। इसी वजह से दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन हैं। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में वह कई सेलेब्रिटीज से आगे हैं। फैंस के लिए कपिल अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। फैंस भी अक्सर प्यार जताने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कपिल भी हैरान रह जाते हैं।
लखनऊ से मिलने पहुंचा फैन
हाल ही में एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से कपिल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। मोनू गुप्ता नाम के इस ट्विटर यूजर ने बताया कि वह कपिल का स्केच बनाकर उन्हें देने लखनऊ से मुंबई पहुंचा था लेकिन उसे सेट के बाहर ही रोक दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कपिल सर, मेरा नाम मनीष गुप्ता है। मैंने आपका, अक्षय कुमार सर और मानुषी छिल्लर मैम का स्केच बनाया था। आज मैं आपके शो पर इस स्केच को देने आया था लेकिन मुझे अंदर आने नहीं दिया गया। मैं इतनी दूर लखनऊ से आया था।’
Hii @KapilSharmaK9 sir ❤️ myself Manish gupta, mai sketch banaiya tha aapka, @akshaykumar sir❤️ @ManushiChhillar mam❤️ka n aapke pure team member ke liye❤️ Aaj mai aapke show pe aaiya tha Dene ke liye but they did not allow me🥲, lucknow se aaiya tha mai itna dur se pic.twitter.com/AJaGGhfmpU
— Manish Gupta (@ManishG50130512) May 10, 2022
कपिल ने दिया ये जवाब
यह ट्वीट जब कपिल के पास पहुंचा तो उन्होंने इसका जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने फैन से माफी मांगते हुए ट्वीट किया, ‘इस सुंदर स्केच के लिए धन्यवाद मनीष, असुविधा के लिए खेद है, स्टूडियो पूरा भरा होने की वजह से आपको अंदर आने की अनुमति नहीं मिल सकी, फिर कभी मिलते हैं। ढेर सारा प्यार।’
Hi manish, thank you for the beautiful sketch, n sorry for the inconvenience, studio was full that’s why they didn’t allow, see you some other time. Lots of love ❤️🙏 https://t.co/FtC70p8Nz0
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) May 11, 2022
बता दें कि कपिल शर्मा शो में जल्द ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अपनी फिल्म पृथ्वीराज का प्रमोशन करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से मानुषी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का निर्माण यशराज प्रोडक्शन ने किया है। वहीं, इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। वह चाणक्य की भूमिका से काफी प्रसिद्ध हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved