• img-fluid

    ’83’ से Kapil Dev की बेटी अमिया ने रखा बॉलीवुड में कदम, जानें फिल्म में क्या है रोल

  • December 25, 2021

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मल्टी स्टारर फिल्म ’83’ (83 Movie) रिलीज हो चुकी है, जिसे पब्लिक से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 1983 में क्रिकेट टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता था और इसी की कहानी यह फिल्म सुनाती है.

    जिसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाया है. वहीं दीपिका पादुकोण ने इसमें कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है. फिल्म में अन्य कई सितारे भी हैं, जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के नायकों के किरदार निभाए हैं. इसके अलावा एक और वजह है, जिसके चलते यह फिल्म और भी खास हो जाती है.

    रणवीर सिंह की 83 के जरिए कपिल देव की बेटी अमिया ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाया है और इसका खुलासा भी खुद कबीर खान ने किया है. कबीर खान की फिल्म में अमिया ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.


    कबीर खान के अनुसार अमिया के होने की वजह से उन्हें इस बायोग्राफिकल ड्रामा के कई जरूरी और कठिन हिस्सों में बहुत मदद मिली. खासकर कपिल देव से जुड़े सीन्स में, अमिया ने पूरी टीम को गाइड किया. जब भी कपिल देव से जुड़ी कोई चीज करनी होती थी, पूरी टीम अमिया को आगे कर देती थी.

    कबीर खान के अनुसार, कपिल देव ने कभी अपनी बेटी अमिया को किसी बात के लिए ‘ना’ नहीं कहा और इसी से उन्हें भी बहुत मदद मिली. क्योंकि, उनकी टीम अमिया के जरिए ही कपिल देव से कम्यूनिकेट करती थी. बता दें, कपिल देव ने 1980 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रोमी भाटिया से शादी की थी. शादी के 16 सालों बाद 1996 में रोमी भाटिया ने बेटी अमिया को जन्म दिया था.

    Share:

    मां-बाप की लापरवाही, 1 दिन में 40 सिगरेट पी जाता था 2 साल का बच्चा! अब पहचान पाना मुश्किल

    Sat Dec 25 , 2021
    डेस्क: सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानीकारक है. ये बात यहां-वहां अक्सर लिखी दिख जाती है. लोग ये बात कहते सुनाई दे जाते हैं मगर बड़ा सवाल ये है कि कितने लेग इस चेतावनी को मानते हैं. बुजुर्ग से लेकर युवा तक धुआं उड़ाते दिख जाते हैं. पर क्या आपने कभी किसी 2 साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved