img-fluid

कपिल देव ने 1983 विश्व कप की यादें साझा की, हैंडबैग और शैंपेन की बोतल के बारे में किया खुलासा

June 27, 2021

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) ने 25 जून 1983 को 38 साल पहले भारत (India) को पहला विश्व कप (1983 World Cup) का खिताब दिलाया था. 25 जून 1983 को कपिल देव (Kapil Dev) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर इतिहास रचा था. इस जीत की यादें तत्कालीन टीम इंडिया (Team India) के हीरोज ने ‘आजतक’ से साझा की. 

इस दौरान कपिल देव (Kapil Dev) ने खुलासा किया कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने हैंडबैग में शैंपेन की बोतल रखी थी. 1983 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव ने अपनी सबसे पसंदीदा याद को भी साझा किया. 

उन्होंने कहा कि ‘मेरी पसंदीदा याद तब थी जब जेफ डूजन (वेस्टइंडीज के खिलाड़ी) आउट हो गए और वह जमीन पर गिर गए. जिमी अमरनाथ ने स्टंप उखाड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे खास क्षण था क्योंकि वह 1983 विश्व कप का आखिरी विकेट था.’ 

कपिल देव ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इंग्लैंड (England) के दौरे पर पूरे टूर्नामेंट में अपने साथ शैंपेन की बोतल रखी थी. कपिल ने कहा, “1983 विश्व कप के दौरान मेरे हैंड बैग में शैंपेन की एक बोतल रहती थी. फाइनल के बाद मैंने उसे खोलने के बारे सोच रखा था, भले ही रिजल्ट कुछ भी आए. ये मेरी सोच थी.” 


वहीं, पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने कहा कि “जब वह दौरा शुरू हो रहा था तो मैंने (कपिल देव के) बैग में एक छोटी शैंपेन की बोतल देखी. मैंने उनसे कहा, इसे हमें दे दो. आप इसका क्या करेंगे? आप तो पीते नहीं हैं. लेकिन उन्होंने इसे अंत तक अपने पास रखा. बाद में देखा तो लॉर्ड्स की बालकनी पर वो बोतल खुली. हमने उनसे लेने की कोशिश की लेकिन उन्होंने नहीं दी. उन्हें (कपिल) शुरू से ही विश्वास था कि हम जीत सकते हैं.”

कीर्ति आजाद ने कहा कि भले ही भारत ने 1983 का विश्व कप जीता हो, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में केवल कप्तान कपिल देव को ही विश्वास था कि टीम आगे बढ़ सकती है. टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत को कमतर माना जा रहा था लेकिन हमने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीत लिया. 

Share:

बूढ़े माता-पिता ने अपने दवाई के पैसों से करवाई बेटे को तैयारी, आज ओलंपिक जा रहा खेलने

Sun Jun 27 , 2021
नई दिल्‍ली। गरीबी इंसान की जिंदगी में आती है तो कई लोगों के तो हौसले टूट जाते हैं लेकिन कई उस दौर में खुद को इतना मजबूत बना लेते हैं कि मुश्किल से मुश्किल दौर उन्हें तोड़ नहीं पाता। राहुल रोहिल्ला (Rahul Rohilla) की कहानी कुछ ऐसी ही है। वो 20 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा (20 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved