• img-fluid

    कपिल देव को सचिन, कोहली समेत दिग्गज क्रिकेटरों ने दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

  • January 06, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 

    सचिन ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो कपिल पाजी। आपका जीवन खुशियों और स्वास्थ्य से भरपूर हो।” 

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं कपिल देव जी। आने वाला समय आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों भरा हो। आगामी वर्ष अद्भुत और स्वस्थ वर्ष हो।” 

    पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा, “दिग्गज चैंपियन और महान हरफनमौला कपिल देव पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कृपा बनी रहे। जल्द ही आपको बहुत अच्छा अनुभव होगा। शुभकामनाएं।” 

     वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “एक ऐसे आदमी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया। आपको एक धन्य, स्वस्थ और फलदायी वर्ष की शुभकामनाएं। “

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कपिल देव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। 

    बता दें कि कपिल देव ने वर्ष 1983 में अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप जिताया था। वह छह वर्षो तक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 एकदिनी मैच खेले हैं। 

    Share:

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट को देखने आया एक दर्शक निकला कोरोना संक्रमित

    Wed Jan 6 , 2021
    मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने आया एक दर्शक कोरोना संक्रमित निकला। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।  एमसीसी ने एक बयान में कहा, “मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी), जो एमसीजी की ग्राउंड मैनेजर संस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved