डेस्क। रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पुरानी बबली के किरदार में नजर आएंगी। पहली फिल्म बंटी और बबली में जहां रानी के साथ अभिषेक बच्चन थे तो वहीं इसमें सैफ बंटी के किरदार में हैं। दूसरी तरफ फिल्म में नए बंटी और बबली यानि शरवरी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मौजूद हैं। फिल्म की स्टार कास्ट इन दिनों प्रमोशन में जुटी है। इस सिलसिले में रानी और सैफ टीवी के मशूहर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे।
रानी ने दिया कपिल के सवाल का जवाब
इस दौरान कपिल ने रानी मुखर्जी और सैफ संग खूब मस्ती की। कपिल ने रानी से कई सवाल पूछे जिनमें से एक था कि क्या उन्हें टमाटर का भाव पता है। दरअसल फिल्म में रानी एक गृहणी के किरदार में नजर आ रही हैं ऐसे में कपिल ने उनसे पूछ लिया कि आप बताइए की टमाटर क्या भाव चल रहा है?
View this post on Instagram
इस पर रानी ने जवाब दिया कि वो तो वहीं पता। इसके बाद कपिल ने कहा कि, ‘इतनी बड़ी हीरोइन है टमाटर को कहां भाव देती होंगी’। इस पर दर्शकों के साथ साथ रानी मुखर्जी को भी जबरदस्त हंसी आ गई। रानी और कपिल की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी से पूछा कि क्या वह कभी किसी दिग्गज अभिनेता के साथ शॉट देने से घबराती हैं। इस पर रानी मुखर्जी ने बताया कि वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करने से थोड़ी डरी हुई थीं।
हालांकि रानी मुखर्जी ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन सेट पर सभी को सहज महसूस कराते हैं। रानी मुखर्जी ने बताया कि वह फिल्म गुलाम और कुछ कुछ होता है के दौरान आमिर खान और शाहरुख खान के साथ रोमांटिक दृश्यों को फिल्माने को लेकर ‘नर्वस’ थी।
रानी मुखर्जी ने कहा कि, ‘तब मैं खुद 16-17 साल की थी और मैंने आमिर एवं शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखा था। फिल्म कयामत से कयामत तक देखते ही आमिर के लिए दिल धड़कता था और शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म देख कर …युवा क्रश हो गया था। रानी ने बताया कि इन दोनों ही अभिनेताओं की फिल्म देखने के बाद उनको इनसे क्रश हो गया था’।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved