भोपाल । भेल के कर्मचारी (BHEL employees) प्रदीप कुमार ओरिया (Pradeep Kumar Oriya) ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से साइकिल (Cycle) से यात्रा कर 12 दिनों में भोपाल से कन्याकुमारी पहुंचकर अपना सपना पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि प्रतिदिन 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तक करते हुए प्राप्त की।
49 वर्षीय प्रदीप कुमार ओरिया ने बातचीत में बताया कि उन्होंने गत 09 नवंबर को भोपाल से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। उन्होंने साइकिल यात्रा में प्रतिदिन 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आखिरी में तमिलनाडु में अपना सफर किया। इस यात्रा में उन्होंने 2600 किलोमीटर का सफर महज 12 दिन में पूरा किया और कन्याकुमारी में उनकी यात्रा का 21 नवंबर को समापन हुआ।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा में उन्होंने मनुष्य को अपने स्वास्थ्य (Health) के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया और इस यात्रा के दौरान उन्होंने पेट्रोल पुम्पोर ढाबों पर अपनी रात गुजारी।
भेल कर्मी प्रदीप कुमार रोजाना साइकिल से अपनी फैक्ट्री आते-आते हैं और रोजमरा के सभी कार्य साइकिल से करने की कोशिश करते हैं। इसे पहले वह कई बार इंदौर (Indore), पचमढ़ी और बनारस की यात्रा साइकिल से कर चुके हैं। प्रदीप अपनी सेवा भारतीय सेना में दे चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved