मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर गायों की पूजा करते हुए फोटो शेयर किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि -‘सर्वकामदुधे देवि सर्वतीर्थीभिषेचिनि। पावने सुरभि श्रेष्ठे देवि तुभ्यं नमोस्तुते॥’ आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौमाताओं की पूजा-अर्चना की और उन्हें आहार ग्रहण करवाया। आज हम एक पुनीत कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं, ईश्वर हमें सफलता प्रदान करें, यही प्रार्थना है।’
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि -‘समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने और स्वास्थ्य का उपहार देने वाली गौ-माता की आज गोपाष्टमी पर पूजा-अर्चना की। पहली बार गौ पूजा के समय धर्मपत्नी साथ नहीं थीं,त ो बहुत खालीपन महसूस हुआ। मां अन्नपूर्णा की साक्षात मूर्ति गौ-माता से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा बनी रहे। सबके मनोरथ पूर्ण हों।’
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी के मध्य अगली सूचना तक द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बुधवार, 25 नवम्बर से दोनों दिशाओं में सप्ताह में दो-दो दिन चलाई जाएगी, जो कि भोपाल रेल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को रवाना होगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 06011 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 25 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को कन्याकुमारी स्टेशन से रात 07.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे इटारसी, सुबह 08.15 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन शाम 06.35 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06012 हजरत निजामुद्दीन -कन्याकुमारी द्वि साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 28 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रति शनिवार एवं सोमवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 05.20 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर में 03.55 बजे भोपाल, शाम 05.55 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन 04.45 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नागरकोइल, तिरुनेलवेली, सातुर, विरुधुनगर, मदुरई, डिंगल, तिरुचिरापल्ली, वृधाचल्लम, विलुपुरम, चेंगलपट्टू, ताम्बरम, चेन्नई एग्मोर, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, झांसी एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। गाड़ी संख्या 06011 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल वोविलपट्टी स्टेशन पर भी रुकेगी। इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 डिब्बे रहेंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इसमें कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्रा करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved