बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले (Bareilly district of Uttar Pradesh) में रविवार को दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हो गया. बरेली जिले (Bareilly District) के बारादरी थाना क्षेत्र (baradari police station area) के चक महमूद और जोगी नवादा इलाके में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के नए रूट का विरोध किया. तो दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी. कावंड़ियों की मांग थी कि वह इसी रास्ते से डीजे (DJ) बजाकर निकलेंगे. दूसरे समुदाय के लोग डीजे बजाकर निकलने का विरोध कर रहे थे. इसी को लेकर जोगी नवादा इलाके में बवाल बढ़ गया.
इस मौके पर डीएम, एसएसपी समेत 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ की फोर्स मौके पर पहुंच गई. डीएम एसएसपी कई घंटे से दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं हुए. प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठी चार्ज कर दिया. साथ ही कांवड़ियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए. कांवड़ियों का डीजे भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने घटना स्थल से 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
वहीं, इलाके में सांप्रदायिक विवाद बढ़ने से पूरा बाजार बंद हो गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे इलाके में हजारों की संख्या में कांवड़ियां मौजूद हैं. दूसरे समुदाय के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. दोनों समुदायओं की ओर लगातार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
बता दें कि जिले के जोगी नवादा के शाह नूरी मस्जिद के पास कांवड़ियों का यह जत्था बैठा हुआ है. कांवड़ियों की मांग है कि वह इसी रास्ते से डीजे बजाकर अपनी यात्रा निकालेंगे. इस चीज का दूसरे समुदाय के लोग विरोध करते रहे. देखते-देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस फोर्स और पीएसी को आना पड़ा.
मालूम हो कि इसके पहले थाना बारादरी क्षेत्र में सावन के तीसरे सोमवार को कांवड़ियों के जत्थे पर पत्थरबाजी हुई थी. पत्थरबाजी को लेकर कांवड़ियों में नाराजगी पहले से ही थी. वहीं, अब डीजे बजा कर निकनले पर लाठीचार्ज किया गया है. इसको लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है. उन्होंने इस घटना पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved