लखनऊ (Lucknow)। कांवड़ मार्ग (Kanwar Marg) पर हादसों, हीट स्ट्रोक और बुखार से अलग-अलग जगह छह कांवड़ियों (Six Kanwadis) की मौत हो गई, जबकि 25 घायल हैं। पानीपत-खटीमा हाईवे (Panipat-Khatima Highway) पर कांवड़ के बिजली की लाइन से छू जाने के कारण करनाल का कांवड़िया झुलस गया।
दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) पर रायपुर नंगली खलासी पुल पर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे आयशर कैंटर में रखा जेनरेटर उसमें सवार कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। दिल्ली के रघुवीर नगर निवासी दिनेश की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार है। हादसे में दिल्ली के कांवड़िया पवन, कृष्णा, यश, नितेश, सन्नी, अनिल और अजय घायल है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नावला कोठी के पास शामली के शेखुपुरा निवासी कांवड़िया सुरेंद्र (55) गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर गया। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहनाहहै कि कांवड़िया बीमार चल रहा था।
जानसठ के गांव भलेड़ी निवासी प्रीतम प्रजापति अपने 10 साल के पुत्र ईशू को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर हरिद्वार से लौट रहा था। रामपुर तिराहा के पास ट्रॉली में पीछे बैठा ईशू उछलकर नीचे गिर गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बंधे जेनरेटर का पहिया उसकी छाती के ऊपर से उतर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बुलंदशहर के थाना हर्निया के गांव महमतपुर निवासी राकेश (45) पुत्र मुंशी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। छपार टोल प्लाजा के निकट वह बेहोश होकर गिर गया। एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। छपार के बिजोपुरा कट पर बेहोश मिले कांवड़िया की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हरियाणा के नजफगढ़ निवासी कांवड़िया आयुष (20) को बुखार के चलते साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
चरथावल और मीरापुर में हुए हादसे
हरियाणा के जिला करनाल के थाना हसन के गांव पला निवासी जगपाल और दीपक बाइक लेकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे। बुधवार सुबह दधेडू पुलिस चेक पोस्ट के निकट पानीपत खटीमा हाईवे पर कार से भिडंत हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। हाईवे की एंबुलेंस से दोनों बघरा सीएचसी भिजवाया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया घायलों के साथ उनके अन्य साथी थे। दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया। रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी अजय सिंह अपनी बाइक से मीरापुर से अपने गांव वापस लौट रहा था जैसे ही यह दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित ग्राम सिखरेडा के समीप पहुँचा तो अपनी बाइक सड़क किनारे रोककर किसी से फोन पर बात करने लगा इसी दौरान गाजियाबाद से हरिद्वार जल लेने जा रहे कावड़ियों की बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे अजय दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हाईटेंशन लाइन से टकराई कांवड़, एक कांवड़िया झुलसा
पानीपत-खटीमा हाईवे पर बघरा में डाक कांवड़ हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई। हादसे में करनाल का कांवड़िया अजीत (35) झुलस गया। पुलिस ने उपचार कराने के बाद कांवड़िया को उसके घर पहुंचाया। बाद में अन्य कांवड़िया रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved