पिहोवा । पिहोवा से घोषित भाजपा प्रत्याशी (Declared BJP candidate from Pehowa) कंवलजीत सिंह अजराना (Kanwaljit Singh Ajrana) ने टिकट लौटा दिया (Returned the Ticket) । कंवलजीत सिंह ने मंगलवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव न लड़ने की घोषणा की और कहा कि उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को अपना टिकट वापस कर दिया है।
अजराना ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं जो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं। वे लोग उनके टिकट का विरोध कर रहे हैं। यह सच भी है कि टिकट पर उनका हक ज्यादा बनता है। क्योंकि वे लोग मेरे टिकट का विरोध कर रहे हैं, इससे पार्टी की जीत प्रभावित होने की आशंका है। इसलिए उन्होंने चुनाव मैदान से हटने का फैसला किया है।
कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि मैं पार्टी और पार्टी के द्वारा जिसे भी टिकट दिया जाएगा, उसका पूरा सहयोग करूंगा। अजराना का यह फैसला भाजपा के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह पिहोवा विधानसभा से प्रमुख उम्मीदवार थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कंवलजीत सिंह से उनके इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है, लेकिन अजराना ने साफ कर दिया कि उनका मन बन चुका है और वह चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। पार्टी नेतृत्व इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है, मगर अजराना का निर्णय फिलहाल अंतिम नजर आ रहा है।
उधर, भाजपा में कई मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, चूंकि उनके टिकट काट दिए गए हैं। इनमें पूर्व मंत्री कविता जैन, कर्णदेव कंबोज, विशंभर बाल्मीकि समेत कई वरिष्ठ लोग शामिल हैं। वहीं भाजपा का प्रदेश नेतृत्व अंदरुनी तौर पर बढ़ रहे असंतोष को थामने का प्रयास कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved