• img-fluid

    कांवड़ियों का उत्पात : मुजफ्फरनगर के बाद रूड़की में पुलिस के सामने लाठी-डंडों से ई-रिक्शा किया तहसनहस

  • July 24, 2024

    रुड़की. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के बाद अब उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में कांवड़ियों (Kanwariyas) का उत्पात दिखाई दिया है. यहां कांवड़ियों ने पहले एक ई-रिक्शा चालक (Driver) की जमकर पिटाई की और उसके बाद लाठी-डंडों से ई-रिक्शा (e-rickshaws) में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी (Police) भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. वहीं घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


    जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है. रिक्शा चालक पर आरोप था कि उसने एक कांवड़िए को टक्कर मारी है और कांवड़ खंडित की है, जिसके चलते कांवड़ियों ने पहले ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की. फिर ई-रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान कांवड़िए बोल बम, भोले बाबा की जय के नारे भी लगाते रहे. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

    हरिद्वार SSP ने इस मामले में क्या बताया?

    हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने इस मामले में बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लिब्बरेडी में संजय कुमार के द्वारा अवगत कराया गया था कि आज उसका ई-रिक्शा एक कावड़िए को टक्कर लग गई थी जिसमें न तो कावड़िए को चोट आई और न ही कावड़ खंडित हुई, इसके बावजूद कावड़िए ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उन्होंने ई रिक्शा में भी तोड़ फोड़ की है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुकद्दमा दर्ज किया गया है और उन लोगों को पहचान की जा रही है. साथ ही एसएसपी ने सभी कांवड़ियों से अपील की है कि पूरा पुलिस प्रशासन आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो इसमें लगा हुआ है, लेकिन आपसे अपील है कि इस तरह की कोई घटना घटती है तो उसमें आप जल्दी आपा न खोएं और पुलिस को जानकारी दें.

    मुजफ्फरनगर ने भी कांवड़ियों ने मचाया था उत्पात

    बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने एक कार ड्राइवर को बुरी तरह पीटा था. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस के सामने कार को बुरी तरह लातों से तोड़ दिया था. उसके सभी शीशे तोड़ दिए थे और छत पिचका दी थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका था, लेकिन फिर भी वो नहीं रुके. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाया था.

    Share:

    केंद्र सरकार ने कुल बजट का 13% रक्षा क्षेत्र के लिए किया आवंटित, 6.21 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) ने अंतरिम बजट (Interim Budget) में किए गए रक्षा आवंटन को ही पूर्ण बजट में भी कामय रखा है। सिर्फ आईडेक्स योजना (IDEX Scheme) के लिए 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि पूर्ण बजट के दौरान इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved