मुंबई। हाल ही में ऋषभ (Rishabh Shetty) को ‘कांतारा’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने की भी घोषणा हुई है. ऐसे में पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि बिग बॉस कन्नड़ में अब ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) होस्ट बनने जा रहे हैं.
बिग बॉस कन्नड़’ को पिछले 10 सीजन से किच्छा सुदीप होस्ट कर रहे थे. बतौर होस्ट उनका काम इतना इम्प्रेसिव रहा कि जैसे हिंदी में ‘बिग बॉस’ का चेहरा सलमान खान बन चुके हैं, वैसे ही उन्हें इस शो के कन्नड़ वर्जन का चेहरा माना जाता है. बदले गए हैं ‘बिग बॉस’ होस्टइन चर्चाओं को और जोर इस बात से मिला कि हाल ही में ‘बिग बॉस तमिल’ का चेहरा रहे कमल हासन ने भी होस्ट की जिम्मेदारी छोड़ दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved