मुंबई। एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) को लेकर खूब चर्चा में हैं। फैंस को उन्हें इस फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है कि ऋषभ शेट्टी कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) के लिए में 50 दिनों तक हाई-ऑक्टेन एक्शन शूट करेंगे।
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में एक ऐसा एपिक वॉर सीन होगा, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगा।
कंतारा: चैप्टर 1 का जबरदस्त वॉर सीन कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी इलाकों में करीब 45 से 50 दिनों तक शूट किया जाएगा। फिल्म के लीड एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी इस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अपना पूरा वक्त और मेहनत झोंक रहे हैं। इस ग्रैंड एक्शन सीन में न सिर्फ इसकी विशालता दिखेगी, बल्कि बारीक डिटेलिंग भी होगी, जो इसे एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved